गाय को बचाने गया व्यक्ति जिंदा जला

भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के महामदा में मंगलवार को शॉट सर्किट से आग लगने से दो घर जल गए तथा एक व्यक्ति की झुलसने से मौके पर मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 8:20 PM
an image

भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के महामदा में मंगलवार को शॉट सर्किट से आग लगने से दो घर जल गए तथा एक व्यक्ति की झुलसने से मौके पर मौत हो गई. शॉट सर्किट से रामनाथ मांझी और सत्यदेव मांझी उर्फ टारजन मांझी के घर में आग लग गई थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में एक वृद्ध महिला की मृत्यु होने पर उनका दाह संस्कार करने के लिए सभी लोग श्मशान गए थे. तभी आग लगने की सूचना मिली. सभी लोग भागे -भागे पहुंचे और आग को नियंत्रित करने का प्रयास करने लगे. इस बीच सत्यदेव मांझी उर्फ टारजन मांझी के आंगन में हिट वेब से बचाने के लिए गाय को अंदर बंधा गया था. जिसे बचाने के लिए सत्यदेव मांझी जलते घर में घुस गए. गाय तो बाहर निकल गई, लेकिन सत्यदेव मांझी उर्फ टारजन मांझी की आग में झुलसकर मौत हो गयी. पड़ोसियों ने बताया कि घर के पास बिजली का खंभा है. जिसमें कनेक्शन बॉक्स नहीं होने के कारण उसमें से निकली चिंगारी से पास में रखे भूसा में आग लग गई. जिसके बाद पछिया हवा ने आग को तेज कर दिया. जिससे घर में आग लग गई. जिससे घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गए है. आग लगी की सूचना पर दमकल की तीन गाड़ी पहुंच आग को नियंत्रित किया. घटना में पति की मौत के बाद पत्नी तेतरा देवी का रोने से गांव में मातम पसर गया. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा दिया. वहीं घटना स्थल पर पहुंच महाराजगंज एसडीओ और एसडीपीओ ने संयुक्त रूप से घटना का निरीक्षण कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. मृतक को दो पुत्री और एक पुत्र है जो बाहर रहकर मजदूरी का काम करता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version