सादिकपुर के खिलाड़ियों ने मारी बाजी

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सादिकपुर कन्या पचरुखी में संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में पांच खेल विधाओं का आयोजन हुआ. खेल का शुभारंभ संकुल समन्वयक माधव सिंह एवं प्रधानाध्यापिका प्रमिला सिंह ने संयुक्त रूप से किया.

By DEEPAK MISHRA | May 26, 2025 9:11 PM
an image

प्रतिनिधि,सीवान. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सादिकपुर कन्या पचरुखी में संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में पांच खेल विधाओं का आयोजन हुआ. खेल का शुभारंभ संकुल समन्वयक माधव सिंह एवं प्रधानाध्यापिका प्रमिला सिंह ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता में 70 बच्चों ने भाग लिया. जिसमें अंडर 14 बालक 60 मीटर दौड़ में प्रथम प्रकाश कुमार, द्वितीय सूरज कुमार और तृतीय आशुतोष शर्मा बालिका वर्ग में प्रथम नंदनी कुमारी द्वितीय पलक कुमारी, अंडर- 16 में 100 मीटर दौड़ में प्रथम राजन कुमार, द्वितीय हेमंत कुमार, तृतीय सूरज कुमार, अंडर-14 में 600 मीटर दौड़ में प्रथम रंजीत कुमार, द्वितीय देव यादव, तृतीय युवराज कुमार, वहीं बालिका वर्ग में प्रथम निकिता कुमारी, द्वितीय ईशा कुमारी, अंडर-16 में 800 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम आदित्य कुमार, द्वितीय कुशल कुमार एवं तृतीय स्थान रोहित कुमार को मिला. अंडर-14 क्रिकेट बॉल थ्रो में प्रथम रोशनी कुमारी, द्वितीय श्वेता कुमारी और तृतीय आयशा कुमारी, अंडर-14 बालक में प्रथम सोनू कुमार, द्वितीय आकाश कुमार, अंडर 16 बालिका वर्ग में प्रथम अंकिता कुमारी द्वितीय खुशी कुमारी और तृतीय संजना कुमारी को पुरस्कार दिया गया. कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक एवं बालिका दोनों ही वर्ग में मध्य विद्यालय सादिकपुर की टीम ने बाजी मारी. टीम में अंकित, रवि, अनुराग, ऋतिक, नीतीश, विकी, नेहा कुमारी आदि खिलाड़ी थे . कबड्डी अंदर-16 बालक वर्ग में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सादिकपुर कन्या की टीम ने बाजी मारी. अंडर -14 साइकिल 3 किलोमीटर रेस अंडर -14 प्रथम अमन कुमार, द्वितीय अनुज कुमार और तीसरा स्थान ऋषि कुमार और बालिका वर्ग में प्रथम नीलू कुमारी वही अंडर-16 में साइकिल रेस 5 किलोमीटर में प्रथम शंभू कुमार, द्वितीय पीयूष कुमार और तृतीय स्थान हेमंत कुमार कुमार को मिला. अंडर-16 लंबी कूद में प्रथम स्थान अनुज कुमार एवं द्वितीय पुरस्कार विश्वास सिंह को मिला. खेल के सफल आयोजन में संकुल समन्वयक माधव सिंह, प्रधानाध्यापिका प्रमिला सिंह, खेल प्रभारी अमित कुमार रंजन, मोहम्मद आमिर राजा रिजवी, शिक्षक ज्योति प्रकाश सिंह, अखिलेश कुमार यादव, मुन्ना कुमार, दिनेश साह, अमित कुमार चौबे, अवध किशोर सिंह, अजीत कुमार यादव, आरती वलेचा, धनंजय त्रिपाठी, जनार्दन सिंह, श्याम कुमारी, सोनी कुमारी, प्रियंका कुमारी समेत कई अन्य मौजूद थे. खेल समाप्ति के बाद सभी विजयी खिलाड़ियों को मेडल, संकुल स्तरीय प्रमाण पत्र एवं टी- शर्ट उपहार स्वरूप दिया गया. खेल प्रभारी अमित कुमार रंजन एवं मोहम्मद आमिर राजा रिजवी ने सभी चयनित खिलाड़ियों को प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अभी से तैयारी में जुड़ जाने का आह्वान किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version