बनते ही टूटने लगा खेल मैदान, गुणवत्ता पर उठे सवाल

राज्य सरकार के प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान बनाने की योजना के तहत गोरेयाकोठी प्रखंड के आज्ञा पंचायत में मनरेगा के तहत बन रहा खेल मैदान निर्माण के साथ ही टूटने लगा है. निर्माण स्थल की स्थिति देखकर ग्रामीणों में आक्रोश है. उन्होंने जिलाधिकारी से अपने स्तर से जांच कराकर गुणवत्तापूर्ण पुनर्निर्माण की मांग की है.

By DEEPAK MISHRA | June 8, 2025 9:33 PM
an image

प्रतिनिधि, सीवान. राज्य सरकार के प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान बनाने की योजना के तहत गोरेयाकोठी प्रखंड के आज्ञा पंचायत में मनरेगा के तहत बन रहा खेल मैदान निर्माण के साथ ही टूटने लगा है. निर्माण स्थल की स्थिति देखकर ग्रामीणों में आक्रोश है. उन्होंने जिलाधिकारी से अपने स्तर से जांच कराकर गुणवत्तापूर्ण पुनर्निर्माण की मांग की है. पशु अस्पताल के बगल में बन रहे इस मैदान की हालत निर्माण के दौरान ही खराब हो गई है. कई स्थानों पर पहले से ही दरारें पड़ गई हैं और कुछ जगहों पर जल्दबाजी में सीमेंट लगाकर मरम्मत कर दी गई है. ग्रामीणों का कहना है कि यह सरकारी पैसे की बर्बादी है और इससे सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है. मुखिया रीता देवी ने भी इस पर गंभीर सवाल उठाये हैं. उन्होंने मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी से इसकी शिकायत की, लेकिन अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है, न ही कोई जांच कराई गई. उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायत को नजरअंदाज किया जा रहा है. जबकि यह सार्वजनिक हित से जुड़ा मामला है. सरकार की योजनाओं को सही ढंग से लागू करने के लिए पारदर्शिता और जवाबदेही जरूरी है. इस मामले में पंचायत रोजगार सेवक ने बताया कि उन्हें इस संबंध में जानकारी मिली है और रिपेयरिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. हालांकि ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि केवल मरम्मत से समाधान नहीं होगा, बल्कि पूरे निर्माण कार्य की तकनीकी जांच होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराई न जाए. प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार ने कहा कि इसके संबंध में जानकारी होते ही निर्देश दिया जा चुका है. अगर संवेदक द्वारा मरम्मत नहीं कराया जाता है तो राशि का भुगतान नहीं होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version