सीवान. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान शराब भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए अर्धनिर्मित शराब को भी नष्ट कर दिया. सराय थाना क्षेत्र के उखई चंवर से पुलिस ने आठ हजार लीटर पाश अर्धनिर्मित शराब व 10 शराब भट्ठियों को पुलिस ने नष्ट कर दिया. साथ ही जमीन के अंदर छिपा कर रखे गये महुआ को भी नष्ट कर दिया. इस मामले में एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि उखई गांव में शराब बनाये जाने की सूचना मिली थी. टीम गठित कर कार्रवाई की गयी. पुलिस को देखकर गांव के सभी शराब तस्कर भाग गये. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को विशेष कार्रवाई के तहत सभी शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है. किसी भी हाल में शराब का सेवन रोकना है. समय-समय पर इसके खिलाफ कार्रवाई की जाती रही है. लेकिन, इसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई किये जाने की आवश्यकता थी. पुलिस ने गांव में संयुक्त रूप से दबिश देते हुए शराब की भट्ठियों को तोड़कर पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. साथ ही जमीन के नीचे छिपा कर रखे गये आठ हजार महुआ को नष्ट कर दिया. वहीं, दूसरी तरफ लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के खवासपुर में छापेमारी कर पुलिस ने दो सौ लीटर अर्धनिर्मित पासा को नष्ट किया है. हालांकि खास बात यह है कि इस छापेमारी अभियान में कोई भी धंधेबाज पुलिस के हाथ नहीं लगा.
संबंधित खबर
और खबरें