चोरी हुई नीलम की रामजानकी की मूर्ति बरामद

थाना क्षेत्र के सुरवल मंदिर से चोरी हुई राम व जानकी की मूर्ति को पुलिस ने रविवार को बरामद कर लिया.एसडीपीओ दो मैरवा चंदन कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सुरवल निवासी राकेश गौंड के भूसा रखने वाले खोप से मूर्ति को बरामद किया गया है.

By DEEPAK MISHRA | May 25, 2025 9:46 PM
an image

प्रतिनिधि,जीरादेई.थाना क्षेत्र के सुरवल मंदिर से चोरी हुई राम व जानकी की मूर्ति को पुलिस ने रविवार को बरामद कर लिया.एसडीपीओ दो मैरवा चंदन कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सुरवल निवासी राकेश गौंड के भूसा रखने वाले खोप से मूर्ति को बरामद किया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी की गई मूर्ति को ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही है.रामजानकी की मूर्ति की बरामदगी एवं अज्ञात आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल पर एफएसएल की टीम एवं श्वान दस्ता को बुलाकर जांच कराई गई.तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर घटना में चोरी गयी मूर्ति को बरामद किया गया.वही इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.मालूम हो कि 6 मई की रात को सुरवल गांव स्थित मंदिर से चोरों ने भगवान राम व मां जानकी की मूर्ति को चुरा लिया था.पुलिस ने चोरों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 62/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी.ग्रामीणों की माने तो मूर्ति लगभग 300 वर्ष पुरानी है.यह नीलम पत्थर से निर्मित है.जिसकी कीमत लाखों रुपये की आंकी जा रही है. मूर्ति के बरामदगी होने से क्षेत्र में खुशी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version