siwan news : शिक्षक संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

siwan news : यह आंदोलन शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार व अनियमितता के खिलाफ : अमरजीत

By SHAILESH KUMAR | June 2, 2025 8:56 PM
feature

सीवान. विद्यालय, शिक्षक एवं छात्रों के विभिन्न समस्याओं की समाधान के लिए बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ सीवान के तत्वाधान में जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद की अध्यक्षता एवं संजय सिंह के संचालन में जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन की शुरुआत सोमवार से गोपालगंज मोड़ स्थित बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर परिसर में हुई. संघ को साथ देने पहुंचे जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि शिक्षकों का यह आंदोलन केवल शिक्षकों का नहीं है, वरन यह आंदोलन शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितता के खिलाफ है. जिले की जनता इस आंदोलन के साथ है. कहा कि हम शिक्षकों की मांगों के समर्थन में सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे. कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार, राजद जिलाध्यक्ष इं बिपिन कुशवाहा, भाकपा माले जिला सचिव हंसनाथ राम, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव तारकेश्वर यादव, कांग्रेस नेता अशोक कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार बेलगाम अफसरशाही चला रही है. शिक्षकों को लगातार प्रताड़ित किया जाता है. सीवान और बिहार के शिक्षा विभाग के अधिकारियों से आग्रह है कि बिना समय गंवाये शिक्षकों के सभी मांगों को मानते हुए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को खत्म कराने के लिए पहल करें. वक्ताओं ने कहा कि जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार के मामले में उच्च न्यायालय पटना द्वारा 30 जून तक रोक लगा दी गयी है उसी मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा शिक्षकों को प्रताड़ित करने की नीयत से पत्र निकालना न केवल उच्च न्यायालय का अपमान है, बल्कि निंदनीय भी है. वहीं 2015-17 व 2016-18 बैच के रेगुलर मोड से सेवाकालीन प्रशिक्षण प्राप्त किये शिक्षकों को विरमन तिथि से वैचारिक लाभ देने के लिए उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करने की मांग की. यही नहीं जिले के 13 हजार शिक्षकों के खाते से इपीएफ मद में राशि काट ली गयी, लेकिन खाते में जमा नहीं की गयी, जो बड़ी अनियमितता को प्रदर्शित करता है. 34540 से नियुक्त शिक्षकों की प्रोन्नति के बाद देखा गया तो उनके एनपीएस खाते में पैसा जमा ही नहीं हुआ है, जबकि शिक्षक लगातार सेवानिवृत्त हो चुके हैं या हो रहे हैं और कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं. वर्षों से मातृकावकाश, चिकित्सा अवकाश, दक्षता पास शिक्षकों के साथ अन्य बकाया रिश्वत के इंतजार में वर्षों से लंबित है और कोई पूछने वाला नहीं है. विद्यालयों में चावल की बोरी में चावल कम और संख्या में बोरी कम रहता है. वक्ताओं ने एक स्वर से आंदोलन का समर्थन किया. मौके पर उपाध्यक्ष संजय सिंह, कोषाध्यक्ष मनीष अभिषेक, जिला मीडिया प्रभारी जावेद आलम, महेश प्रभात, एआइवाइएफ के जिलाध्यक्ष उदय चौरसिया, राजद के जिला सचिव दीपक यादव, भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष इमाम अली, लकड़ी नबीगंज सचिव धीरज कुमार, दिनेश कुमार, महेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार, पंकज कुमार श्रीवास्तव, विकास कुमार सिंह, शिव मंगल यादव, सतेंद्र कुमार, अमरजीत यादव, अरुण कुमार, गुलाब चंद्र राय, अजय कुमार, मोहन लाल यादव, विनोद कुमार, बोलीनाथ मांझी, विजय कुमार, नूर आलम, संजय कुमार सिंह समेत सैकड़ों शिक्षक शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version