प्रतिनिधि,सीवान. सोमवार को जिला परिषद सभागार में नवगठित जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति,( 20 सूत्री) की पहली बैठक मंत्री पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग सह जिला प्रभारी मंत्री रेणु देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए वीर सैनिकों के सम्मान में दो मिनट का मौन रख कर उनके आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई . बैठक में 30 अक्टूबर 2023 को पूर्व में आयोजित जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक की कार्यवाही का अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. जिसके बाद अध्यक्ष ने अनुपालन प्रतिवेदन बैठक के लिए निर्धारित तिथि के कम से कम दो दिन पूर्व सभी सदस्यों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. पूर्व की बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन में से कुछेक मामलों में असंतुष्ट होने पर परिवाद पत्रों की जांच जिला स्तरीय पदाधिकारियो से भी करवाने का निर्देश दिया गया. बैठक में कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल एक और दो को सदस्यों के द्वारा जर्जर सड़कों का जीर्णोद्धार कार्य अविलंब करवाने का निर्देश दिया. वही जिला में मनरेगा के तहत किए जा रहे वृक्षारोपण के संबंध में प्राप्त परिवाद पत्रों की जांच अध्यक्ष के द्वारा गठित टीम के द्वारा की जाएगी. इधर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को बरसात के पूर्व शहर के सभी नालों की उड़ाई करवा लेने का निर्देश दिया गया. विधायकों के मांग के अनुसार चिन्हित स्थलों पर ओपन जिम बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजने का भी निर्देश दिया गया. जिले में पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में अनियमितता का मामलों पर अध्यक्ष ने जांच कमेटी गठित करने का निर्देश दिया हैं.बैठक में उपाध्यक्ष , विधायक , पार्षद, मनोनीत सदस्यग जिला परिषद अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष एवं जिला के सभी विभागों के कार्यालय प्रधान उपस्थित रहें. चार सौ एकड़ओपन एरिया में होगा मछली पालन बैठक में जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा जिला के विकास हेतु विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति देने के साथ कार्यारंभ करने हेतु प्रशासनिक स्वीकृति भी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में सीवान जिला को चौर विकास हेतु चयनित किया गया है।चौर विकास योजना के तहत 400 एकड़ ओपन एरिया में (भगवानपुरहाट ) चौर का विकास करवाया कर मछली पालन करवाया जायेगा. जिसके बाद मछली उत्पादन में तीव्र गति से बढ़ोतरी होगी. इससे सीवान जिला के मछली उत्पादकों की आमदनी में वृद्धि होगी. भैसाखाल में जिला प्रशासन द्वारा प्रस्तावित 5 एकड़ जमीन पर केंद्रीय विद्यालय बनाए जाने के लिए बिहार सरकार के कैबिनेट से स्वीकृति मिल जाने की जानकारी भी दी गई. सिसवन ढाला का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ हो जाने की जानकारी दी गई. जिले में 161 उच्चस्तरीय खेल मैदान का होगा निर्माण जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिला में 100 से ज्यादा पंचायत सरकार भवनों के निर्माण चल रहा हैं. जिला में कुल 161 उच्च स्तरीय खेल मैदान बनाया जाना है. इनमें से 93 में निर्माण कार्य प्रगति पर है. वही जिले में 980 आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल चुकी हैं. जिला में सभी विभागों में प्रखंडों में पर्याप्त संख्या में सहायक अभियंता की नियुक्ति हो गई है.इधर जिला परिषद के द्वारा 50 की संख्या में लोकोपयोगी सुंदर एवं भव्य पुस्तकालय का निर्माण कार्य कराया जाएगा. बहु उपयोगी भवन नवोदय विद्यालय भैंसाखाल एवं शहर में बनवाए जाएंगे.जिसके बाद अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यकों को उपलब्ध कराने से संबंधित पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया .साथ ही बैठक में उठाए गए समस्याओं का निदान संबंधित पदाधिकारीगण से अगली बैठक के पूर्व कर लेने का निर्देश अध्यक्ष के द्वारा दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें