माह के अंत तक सामान्य रहेगा मौसम

पिछले चार दिनों से मौसम ने अपना रंग ऐसे बदला की गर्मी का असर ही कम हो गया है.तीखी धूप व गर्म हवा से झुलस रहे लोगों को राहत मिली है.बुधवार को तेज पुरवा हवा व बूंदाबांदी के बीच अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंचा.मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 30 मई तक मौसम ऐसा ही बने रहने वाला है.

By DEEPAK MISHRA | May 21, 2025 9:37 PM
an image

प्रतिनिधि,सीवान. पिछले चार दिनों से मौसम ने अपना रंग ऐसे बदला की गर्मी का असर ही कम हो गया है.तीखी धूप व गर्म हवा से झुलस रहे लोगों को राहत मिली है.बुधवार को तेज पुरवा हवा व बूंदाबांदी के बीच अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंचा.मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 30 मई तक मौसम ऐसा ही बने रहने वाला है. पश्चिमी विक्षोप सक्रिय अवस्था मे रहने के चलते हल्की बरसात, तेज रफ्तार से झोंकदार हवा व वज्रपात की आशंका भी है. इस दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.बुधवार को सुबह ही बादलों की वजह से धूप मंद पड़ गई थी. दिन के करीब 11 बजे बादल इतने घने हो गए थे कि शाम जैसा एहसास होने लगा था.ऐसा लगा कि घनघोर बारिश होगी.हालांकि हवा के दबाव में जल्द ही बादल छंट गए. इसके बाद पूरे दिन हल्की धूप ही खिली.बादलों की आवाजाही के बीच जिले के अलग-अलग हिस्सों में बूंदाबांदी भी हुई.मौसम विशेषज्ञ डॉ. मनोज कुमार गिरी के अनुसार मई माह तक मौसम खुशगवार बना रहेगा. इस दौरान हल्की बूंदाबांदी, बादल छाए रहने, 40-50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और वज्रपात की संभावना है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version