गुठनी. थाना क्षेत्र के सोनहुला घाट के समीप गंडकी नदी में गुरुवार की दोपहर शौच करने गये युवक की मौत गहरे पानी में डूबने से हो गयी.
परिजनों के रुदन से माहौल हुआ गमगीन
थाना क्षेत्र के गंडकी नदी में गुरुवार की दोपहर शौच करने गये एक युवक की मौत गहरे पानी में डूबने से हो गयी. उसके शव को ग्रामीणों द्वारा रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. उसकी मौत की सूचना मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. परिजनों के विलाप से घर परिवार सहित पूरे मुहल्ले का माहौल गमगीन हो गया. उसके परिवार में उसकी पत्नी गीता देवी, माता सुगंधि देवी के अलावा बेटी दिव्यांशी (3 वर्ष) शामिल हैं. उसकी पत्नी उसे बार-बार याद करके बेहोश हो जा रही थी, जिसे संभालने के लिए आसपास के सैकड़ों लोग लगे हुए थे. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ था.क्या कहते हैं सीओ
सीओ डॉ विकास कुमार ने बताया कि परिजनों की लिखित शिकायत पर जांच की जायेगी. उनके द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंपने पर मुआवजे की राशि देने पर विचार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है