बिहार में बदलाव की जरूरत: मुकेश

विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने रविबार को भगवानपुर प्रखंड के इंटर कॉलेज मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जहां एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा, वहीं महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सभी महिलाओं के खाते में 2500 रुपये प्रतिमाह पहुंचाने का वादा किया.वीआइपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने जोर देकर कहा कि बिहार में 20 साल से नीतीश कुमार की सरकार है, लेकिन बिहार को क्या मिला. आज देश में महंगाई है. पिछले समय जब महागठबंधन की सरकार बिहार में बनी, तब पांच लाख बेरोजगार युवकों को नौकरी दी गई.

By DEEPAK MISHRA | June 15, 2025 9:27 PM
feature

प्रतिनिधि सीवान. विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने रविबार को भगवानपुर प्रखंड के इंटर कॉलेज मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जहां एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा, वहीं महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सभी महिलाओं के खाते में 2500 रुपये प्रतिमाह पहुंचाने का वादा किया. वीआइपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने जोर देकर कहा कि बिहार में 20 साल से नीतीश कुमार की सरकार है, लेकिन बिहार को क्या मिला. आज देश में महंगाई है. पिछले समय जब महागठबंधन की सरकार बिहार में बनी, तब पांच लाख बेरोजगार युवकों को नौकरी दी गई. उन्होंने कहा कि आज बिहार से लाखों युवा पलायन कर अन्य राज्यों में जा रहे हैं. जब महागठबंधन की सरकार आएगी, तो बिहार में उद्योग धंधे लगाए जाएंगे. उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के लोगों को पांच किलो चावल नहीं, विशेष राज्य का दर्जा चाहिए. बच्चों को नौकरी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज जो सरकार है, वह चाहती है कि गरीब का बच्चा गरीब रहे. हमारी मांग है कि देश में जातीय जनगणना हो और जिसकी जितनी जनसंख्या, उसकी उतनी भागीदारी मिले. मुकेश सहनी ने कहा कि आज हिंदू और मुसलमान किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिहार में अब बदलाव की जरूरत है. बिहार में जब बदलाव होगा, तो महागठबंधन की सरकार बनेगी, जो गरीब की सरकार होगी और न्याय देने वाली सरकार होगी. बिहार अपराधमुक्त होगा. उन्होंने कहा कि हमारी सोच सामाजिक न्याय की रही है. हम लोग बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर को मानने वाले लोग हैं. उन्होंने कहा कि आज 12 साल से निषाद आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार अभी तक नहीं दे पाई है. उन्होंने कहा कि भाजपा को सिर्फ आपका वोट चाहिए. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नीतीश द्विवेदी वरिष्ठ नेता बीके सिंह, मोहम्मद नुरुल होदा, प्रदेश अध्यक्ष बालगोविंद बिंद, सुनीता सहनी मौजूद रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version