siwan news : बड़हरिया में दमकल वाहन नहीं, कैसे बुझेगी आग

siwan news : प्रखंड क्षेत्र में अगलगी की घटनाओं में जल चुकी है लाखों की संपत्ति, कई की जा चुकी है जान

By SHAILESH KUMAR | May 8, 2025 9:09 PM
feature

बड़हरिया. तापमान बढ़ने के साथ जिले की 30 पंचायतों वाले सबसे बड़े प्रखंड के 140 गांवों के कई गांवों में हुई अगलगी की घटनाओं में लाखों रुपये की सामग्री की क्षति हो चुकी है. लगातार बढ़ते तापमान व तेज पछिया हवा के झोंके से अगलगी की अभी आशंका बनी हुई है. लेकिन अचानक लगने वाली आग से बचाव को लेकर कोई कारगर व्यवस्था नहीं है. अलबत्ता, बड़हरिया को नगर पंचायत का दर्ज मिलने के बाद क्षेत्रवासियों को यह उम्मीद जगी थी कि यहां अग्निशमन की गाड़ियों की व्यवस्था की जायेगी. लेकिन क्षेत्रवासियों की यह उम्मीद धरी की धरी रह गयी. प्रखंड क्षेत्र के किसी गांव में आग लगती है, तो सीओ या थानाध्यक्ष के माध्यम से इसकी जानकारी जिला मुख्यालय को दी जाती है व फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचते-पहुंचते सबकुछ जलकर स्वाहा हो जाता है. भले बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र व नगर पंचायत का मुख्यालय होने के बाद भी फायर बिग्रेड वाहन की सुविधा के साथ ही कई बुनियादी सुविधाओं से बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय वंचित है. विदित हो कि अगलगी में हाल ही में प्रखंड के रंगवा टोला में हुई अगलगी में चार वर्षीय बच्ची सुनीता कुमारी की जलने से मौत हो गयी थी. दो मवेशी झुलस गये थे. वहीं भामोपाली में दुकानदार रामअयोध्या साह उर्फ भूटेली साह की झुलसने से मौत हो गयी थी. मंशाहाता गांव में हुई अगलगी में बाइक सहित घर का सारा सामान जल गया था. प्रखंड के भेलपुर में लगी आग में तीन झोंपड़ियां जलकर खाक हो गयी थीं. सुंदरी में हुई अगलगी में दर्जन भर घर जल गये थे, मवेशियों की जलने से मौत हो गयी थी और लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी थी. भोपतपुर के राजेश्वर सिंह के बथान में हुई अगलगी में एक लाख का सामान जल गया था. झखाड़ीहाता में हुई अगलगी में एक मस्जिद के साथ एक घर आग की चपेट में आ गया था. बभनबारा के कोइरीटोला में गैस रिसाव से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी थी. बड़हरिया बाजार के शिवम प्रेस में हुई अगलगी में 10 लाख रुपये संपत्ति जलकर राख हो गयी थी. वहीं बड़सरा, चैनछपरा, भलुआड़ा तकिया, पचरुखिया टोला, ज्ञानीमोड़ के कपड़े की दुकान, रानीपुर, मुसेहरी,सदरपुर, जगन्नाथपुर, बहादुरपुर सहित दर्जनों गांवों में अगलगी की घटनाएं हो चुकी हैं. वहीं जिला पार्षद प्रतिनिधि सेराज अहमद सोनू, पूर्व जिला पार्षद जुल्फेकार अहमद मीठू बाबू, पूर्व उपप्रमुख फहीम आलम, बीडीसी सदस्य समीउल्लाह अंसारी, बीडीसी फहीम आलम, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, उपमुखिया सुजीत साह, राजद नेता शमशेर अंसारी, मो इकरामुल हक, सुनील चंद्रवंशी, समाजसेवी चंद्रशेखर राम, वार्ड पार्षद राजबलम पर्वत, गुड्डू सोनी, राजकिशोर साह सहित अन्य लोगों ने प्रखंड मुख्यालय में फायर ब्रिगेड की गाड़ी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग जिला प्रशासन से की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version