गर्मी से बचाव के लिए मुकम्मल व्यवस्था रहेगी: मंगल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 20 जून को जिले के पचरुखी प्रखंड के जसौली खर्ग में प्रस्तावित जनसभा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं.सोमवार को स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए हीट वेव से बचाव हेतु समुचित स्वास्थ्य एवं सुविधा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

By DEEPAK MISHRA | June 9, 2025 9:52 PM
an image

प्रतिनिधि, सीवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 20 जून को जिले के पचरुखी प्रखंड के जसौली खर्ग में प्रस्तावित जनसभा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं.सोमवार को स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए हीट वेव से बचाव हेतु समुचित स्वास्थ्य एवं सुविधा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने मंत्री को पीपीटी के माध्यम से अब तक की गई तैयारियों की जानकारी दी. बताया गया कि कार्यक्रम स्थल पर मंच, पंडाल, हेलीपैड व पार्किंग स्थल के लिए भूमि समतलीकरण का कार्य अंतिम चरण में है.मंत्री ने सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.मंत्री पांडेय ने कहा कि चिलचिलाती गर्मी और संभावित हीट वेव से आमजन व आगंतुकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. इसके लिए ठंडा पानी, प्राथमिक चिकित्सा , एंबुलेंस मौके पर ही उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने ट्रैफिक प्रबंधन, वैकल्पिक मार्ग व लिंग रोड की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा. जिससे दूर-दराज से आने वाले लोगों को कोई असुविधा न हो. साथ ही, पार्किंग व्यवस्था को प्रभावी और व्यवस्थित बनाने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि सभी वाहनों की ससमय पार्किंग कराई जा सके और किसी प्रकार की अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न न हो.मंत्री ने निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर आमजन और विशिष्ट अतिथियों को समय पर और सुरक्षित तरीके से पहुंचाने की समुचित रणनीति तैयार की जाए. इस अवसर पर सारण के आयुक्त राजीव रौशन, पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार, एडीएम प्रमोद राम, डीडीसी मुकेश कुमार, नवनील कुमार सहित तमाम विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version