कक्षा दो से आठवीं तक हर माह होगी परीक्षा

. सरकारी स्कूलों में कक्षा दो से आठवीं तक के छात्रों की मासिक परीक्षा ली जायेगी.इस सम्बंध में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक विनायक मिश्र ने डीइओ व डीपीओ एसएसए को निर्देश दिया है.निर्देश के मुताबिक सभी सरकारी और सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा दो से आठ तक के बच्चों की हर महीने परीक्षा होगी.इस परीक्षा का आयोजन प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में होगा.

By DEEPAK MISHRA | May 23, 2025 10:15 PM
an image

प्रतिनिधि,सीवान. सरकारी स्कूलों में कक्षा दो से आठवीं तक के छात्रों की मासिक परीक्षा ली जायेगी.इस सम्बंध में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक विनायक मिश्र ने डीइओ व डीपीओ एसएसए को निर्देश दिया है.निर्देश के मुताबिक सभी सरकारी और सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा दो से आठ तक के बच्चों की हर महीने परीक्षा होगी.इस परीक्षा का आयोजन प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में होगा. परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर उपलब्ध कराए जाएंगे. परीक्षा संबंधित विषय की कक्षा में ही कराई जायेगी जबकि अन्य विषयों की पढ़ाई सामान्य रूप से चलती रहेगी.एक दिन में अधिकतम दो विषयों की परीक्षा होगी. विभाग ने स्कूलों को मूल्यांकन का कार्य अपने स्तर पर ही कराने का निर्देश दिया है. शिक्षकों को कहा गया है कि यदि छात्रों को प्रश्न पत्र समझने में कोई परेशानी हो,तो वे मदद करेंगे. डीइओ ने बताया कि विभागीय निर्देश के मुताबिक सभी बीइओ व हेडमास्टर मासिक परीक्षा आयोजित करने के लिए आदेशित कर दिया गया है. 10 शिक्षकों से शोकॉज प्रतिनिधि,सीवान. इ शिक्षा कोष एप पर समय से हाजिरी नही लगाने वाले सदर प्रखंड के 10 शिक्षकों से बीइओ ने शोकॉज मांगा है.इनमें विद्यालय अध्यापक आलोक कुमार मिश्रा, अविनाश,राघवेन्द्र सिंह, विभूति किरण,राजीव रंजन प्रसाद, रश्मि श्रीवास्तव, रिंकी कुमारी, संतोष कुमार, यासमीन बानो, विद्याकान्त प्रसाद शामिल है.बीइओ ने बताया कि ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर इन शिक्षकों द्वारा निर्धारित समयानुसार उपस्थिति दर्ज नहीं किया जा रहा है.साथ ही इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर निर्धारित समय के पहले हीं विद्यालय से आउट हो जा रहे है. कई विद्यालय अध्यापकों के द्वारा बार बार एक हीं फोटो एक हीं स्थिति में लिया गया है जो गलत प्रतीत होता है. कई शिक्षकों को पोर्टल पर लगातार अनुपस्थित पाया गया है. जिसके कारण विद्यालय में पठन-पाठन बाधित हो रहा है.इन शिक्षकों से 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रधानाध्यापक के माध्यम से उपलब्ध करने को कहा गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version