प्रतिनिधि, बड़हरिया. थाना क्षेत्र के बड़सरा गांव में शुक्रवार की रात में चोरों ने तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया.चोर तीनों घरों में बांस के सहारे छत पर पहुंचे व फिर घर की सीढ़ी के सहारे आंगन में आये.जिसमें लोग सोये हुए थे,उसे बाहर से बंद कर दिया.तब चोरी की घटना को अंजाम दिया.गृहस्वामियों के अनुसार चोरी की घटना 11 बजे रात से तीन बजे सुबह के बीच हुई . थाना क्षेत्र के बड़सरा के राजेश यादव ठीकेदारी उर्फ लाली यादव, किशोर यादव व संजय यादव के घरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. राजेश यादव की थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के रिश्तेदारी में बारात आयी थी. पतोहू को छोड़कर तमाम परिजन पहाड़पुर गये थे. पतोहू घर व मवेशियों की रखवाली में थी. राजेश यादव के भाई भरत यादव अपने भतीो नीतीश कुमार व छोटन के साथ करीब 11 बजे घर आ गये.भतीजे घर की छत पर सोने चले गये व भरत यादव एक कमरे में सोये.चोरों ने उनके कमरे को बाहर बंद कर दिया व दो कमरों से 10 हजार रुपये नकद सहित 10 थान गहने चुरा लिया. चोरों ने संजय यादव के घर के साइड से बांस के सहारे छत पर पहुंच गये.फिर कमरों में घुसकर 25 हजार रुपये नगद सहित दो-तीन गहने चुरा लिया.जबकि किशोर यादव के घर में घुसकर चोरों ने एक थान सोना व दो थान चांदी के गहने चुरा लिए.बताया जाता है कि भरत यादव को जब पेशाब लगा तो उन्होंने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की.लेकिन दरवाजा बंद था.चोरों ने तीनों घरों का मेन दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था.ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना जायजा लिया. गृहस्वामियों सहित अन्य ग्रामीणों से पूछताछ की. पीड़ितों ने चोरी के संबंध में पुलिस को आवेदन दिया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें