काल के गाल में समा गये तीन लोग

गोरेयाकोठी कोठी थाना क्षेत्र का अफराद मोड़ पर शनिवार को एक साथ कार सवार तीन लोगों की जान चली गयी. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम फैला हुआ है. नगर थाना क्षेत्र के विशुन पक्का मोड़ निवासी आजाद आलम और एहसानुल हक उर्फ बेचू सऊदी अरब जा रहे अपने एक मित्र मुराद को पटना एयरपोर्ट छोड़ने के लिए कार से शुक्रवार की संध्या निकले थे.

By DEEPAK MISHRA | May 24, 2025 9:39 PM
an image

प्रतिनिधि,सीवान. गोरेयाकोठी कोठी थाना क्षेत्र का अफराद मोड़ पर शनिवार को एक साथ कार सवार तीन लोगों की जान चली गयी. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम फैला हुआ है. नगर थाना क्षेत्र के विशुन पक्का मोड़ निवासी आजाद आलम और एहसानुल हक उर्फ बेचू सऊदी अरब जा रहे अपने एक मित्र मुराद को पटना एयरपोर्ट छोड़ने के लिए कार से शुक्रवार की संध्या निकले थे. मित्र को पटना एयरपोर्ट छोड़ने के बाद चालक सलीम ,आजाद और बेचू सीवान के लिए निकलने ही वाले थे तबतक एयरपोर्ट पर इन दोनों की बाते सुन जीबी नगर थाना क्षेत्र के हयातपुर सानीबसंतपुर निवासी अबरार अली बोला कि हमको भी सीवान चलना है. जिसके बाद चारो लोग सीवान के लिए चल दिये. चारों गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ के समीप ही पहुंचे थे कि कार चालक सलीम ने ओवरटेक करने के दौरान सड़क किनारे खड़ी बालू लदी ट्रक में पीछे से ठोकर मार दिया. घटनास्थल पर ही आजाद, अबरार और एहसानुल हक की मौत हो गई. जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय पुलिस ने चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया .जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. पुलिस ने तीनों शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों से भी मुलाकात नही कर सका अबरार हयातपुर सानीबसंतपुर निवासी अबरार को क्या पता था वह दुबई से आने के बाद अपने परिवार से मुलाकात भी नही कर सकेगा.परिजनों ने बताया कि अबरार परिवार का पालन पोषण के लिए दुबई में दो वर्षों से अधिक समय से रहकर काम कर रहा था. परिजन भी काफी खुश थे कि अबरार काफी दिनों बाद घर आ रहे हैं. लेकिन अबरार और परिजनों को क्या मालूम था कि दोनों से मुलाकात ही नही हो पायेगी. शनिवार की सुबह परिजनों की जैसे ही नींद खुली तो यह दुखद खबर सुन सभी दाहड़ मार कर रोने लगे. अबरार पांच भाइयों में सबसे छोटा था. एहसानुल और आजाद सीवान में करते थे व्यवसाय परिजनों ने बताया कि एहसानुल हक शहर के तेल हट्टा बाजार में किराना का दुकान चलाता था. जिससे वह परिवार का पालन पोषण करता था . वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था .जिसके ऊपर घर की सारी जिम्मेवारी थी .जिसके तीन पुत्र हैं जिनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. वही आजाद परिवार का पालन पोषण के लिए प्लंबर का काम करता था .जिससे उसका परिवार का भरण पोषण होता था .आजाद चार भाइयों में सबसे छोटा था .जिसका एक पुत्र और एक पुत्री भी है पिता की याद में बच्चे बार-बार रोते-रोते अचेत हो जा रहे हैं. सड़क किनारे खड़े बालू लदे ट्रक से हो रही है दुर्घटना स्थानियो लोगो ने बताया कि नेशनल हाइवे 227 ए के किनारे बालू के ट्रक के चालक के द्वारा अबैध रूप से पार्किंग करने से सड़क संकीर्ण हो जाती है और लोग काल के गाल में समा जाते है. पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है.ट्रक चालक के दबंगई के कारण स्थानीय लोग या कोई भी ब्यक्ति बोलने से कतराते है. सड़क के किनारे स्थित लाइन होटल के संचालक जबरन सड़क किनारे ट्रक लगवाते हैं यदि कोई इसका विरोध करता है तो वह लोग मारपीट करने पर उतारू हो जाते है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version