मारपीट में तीन व्यक्ति घायल

थाना क्षेत्र के कसदेवरा बंगरा में रविवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट की घटना में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अवस्था में आसपास के लोगों व परिजनों की मदद से घायल इलाज के लिए महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया.

By DEEPAK MISHRA | July 27, 2025 10:02 PM
an image

महाराजगंज. थाना क्षेत्र के कसदेवरा बंगरा में रविवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट की घटना में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अवस्था में आसपास के लोगों व परिजनों की मदद से घायल इलाज के लिए महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को गंभीर स्थिति होने के कारण सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं दो व्यक्ति का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कसदेवरा बंगरा गांव निवासी सुरेन्द्र यादव और उनके पट्टीदारों के बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट हो गई. दोनों पक्ष में हाथापाईं होते-होते मारपीट में तब्दील हो गई. कसदेवरा बंगरा गांव निवासी खेदारु यादव के पुत्र सुरेन्द्र यादव, सुरेन्द्र यादव के पुत्र मनु यादव, अरविंद यादव घायल हो गए. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र के कसदेवरा बंगरा गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट की सूचना प्राप्त हुई है. शराब के दो धंधेबाज सहित पांच गिरफ्तार प्रतिनिधि, बड़हरिया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर शराब के दो धंधेबाजों ,दो पियक्कड़ों व एक वारंटी को शनिवार की रात में गिरफ्तार कर लिया. ब एएसआइ सरोज कुमार ने कुड़वां व तीन भेड़िया में शनिवार की शाम को छापेमारी कर कुड़वां के विनोद कुमार यादव व तीन भेड़िया के संजय प्रसाद को कुड़वां से 30 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. शराब के दोनों धंधेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. वहीं एएसआइ अभिषेक कुमार ने थाना क्षेत्र के करबला बाजार से करबला निवासी कफील अंसारी को सहित रानीपुर के एक पियक्कड़ को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गौसीहाता गांव से फरार चल रहे वारंटी फागू चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version