जीरादेई.पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सावन मास भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है. वैसे तो शिव भक्त इस पूरे माह ही भगवान शिव की भक्ति में लीन रहते हैं. लेकिन प्रत्येक सोमवार को भोलेनाथ की विशेष पूजा की जाती है. इस वर्ष सावन के तीसरे सोमवार पर विशेष योग बन रहे है. यह संयोग विशेष फलदायी है. शिव पुराण के अनुसार सावन माह में आने वाले सोमवार को जो भक्त उपवास रखता है, शंकर भगवान उसकी मनोकामनाएं जरूर पूरी करते हैं और उसे सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है. इन प्रमुख मंदिरों पर उमड़ेगी आस्था की भीड़ सीवान. सावन की तीसरी सोमवारी पर सिसवन प्रखंड के मेहंदार स्थित महेंद्रनाथ धाम, गुठनी प्रखंड के सोहगरा स्थित हंसनाथ धाम, गोरेयाकोठी प्रखंड के हेयातपुर स्थित जंगली बाबा शिवमंदिर, जीरादेई प्रखंड के अकोल्ही स्थित अनंतनाथ धाम व शहर के महादेवा स्थित शिव मंदिर पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमडेगी. इधर भीड़ को दिखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रमुख मंदिरों पर दंडाधिेकारी सहित पुलिस बल की तैनाती की गयी है. खासकर सिसवन प्रखंड के मेहंदार स्थित महेंद्रनाथ धाम व गुठनी प्रखंड के सोहगरा स्थित हंसनाथ धाम मंदिर पर प्रशासन की विशेष इंतजाम किये गए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें