प्रतिनिधि, मैरवा. थाना क्षेत्र के तितरा हनुमानगंज नहर पुल के नीचे से हत्या कर महिला का शव फेंके जाने मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. शव नहर पुल के नीचे से पुलिस ने दो दिन पूर्व में बरामद किया था. मृतका की पहचान धनौती ओपी थाना क्षेत्र के पकड़ी मकरियार गांव के लालमोहम्मद अंसारी की पुत्री सना परवीन उर्फ जुली सानिया के रूप में हुई थी. परिजनों ने शव को लेकर दाह संस्कार कर दिया है. इस मामले में मृतका की मां वसीरा खातून ने थाने में आवेदन दी है. उसने नौतन थाना क्षेत्र के हसुआ भेड़ियारी टोला के चंदन साह और प्रमोद साह पर हत्या का आरोप लगाया है. उसके आवेदन के अनुसार मेरी बड़ी बेटी शमा परवीन को चंदन साह ने पांच वर्षों से सीवान में किराये के मकान में लेकर रहता था. चंदन साह ने पूर्व में मेरी बेटी से कहता था कि पूरा परिवार को जान से मरवा देंगे. इसमे उसके भाई प्रमोद साह का भी हाथ है. थाना प्रभारी भरत साह ने कहा कि मृतका के मां के आवेदन पर पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें