पुलिस की पिटाई से दो भाई हुए घायल

गोरंयाकोठी थाना क्षेत्र के छीतौली नौका टोला में शराब पकड़ने गई पुलिस ने दो भाइयों की पिटाई कर थाने ले आई. इसके बाद शराब बनाने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार कर ली.पुलिस की पिटाई से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में छितौली गांव निवासी परमेश्वर बीन का पुत्र प्रेम कुमार व पिंटू कुमार है . दोनों सगे भाई है.

By DEEPAK MISHRA | June 7, 2025 8:34 PM
an image

सीवान. गोरंयाकोठी थाना क्षेत्र के छीतौली नौका टोला में शराब पकड़ने गई पुलिस ने दो भाइयों की पिटाई कर थाने ले आई. इसके बाद शराब बनाने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार कर ली.पुलिस की पिटाई से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में छितौली गांव निवासी परमेश्वर बीन का पुत्र प्रेम कुमार व पिंटू कुमार है . दोनों सगे भाई है. घटना के संबंध में घायल प्रेम कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम अपनी पत्नी को लेकर गांव में ही कालेज के परिसर में टहल रहा था. इसी दौरान गोरेयाकोठी थाने की पुलिस आई और कुछ दूर जहां शराब बनता है वहां पुलिस पहुंची. तभी पुलिस पुनः वापस आई और पकड़ ली. हमें मारपीट कर घायल कर दिया. घटना की सूचना परिजनों को मिली जहां सभी लोग पहुंचे. पुलिस ने मां और भाई को भी मारपीट कर घायल कर दिया. जिसमें भाई पिंटू कुमार को भी चोट आई है. दोनों भाई को पुलिस ने शराब बनाने के आरोप में पकड़ ली. जबकि हम लोग शराब से जुड़ा कोई भी काम नहीं करते हैं. इस मामले में पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version