siwan news : बाबा साहेब का पोस्टर फाड़ने पर दो पक्ष भिड़े

siwan news : महाराजगंज थाना क्षेत्र के सरेया में रविवार को डॉ भीमराव आंबेडकर के जन्मदिन को लेकर लगाये गये पोस्टर को फाड़ने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गये

By SHAILESH KUMAR | April 14, 2025 9:36 PM
feature

महाराजगंज. महाराजगंज थाना क्षेत्र के सरेया में रविवार को डॉ भीमराव आंबेडकर के जन्मदिन को लेकर लगाये गये पोस्टर को फाड़ने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गये. इस दौरान जमकर मारपीट हुई और क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गयी. सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच कर इलाके में पैदल मार्च किया. साथ ही लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. बताया जाता है कि 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती को लेकर रविवार की रात उनका पोस्टर आसपास के गांवों में लगाया जा रहा था. उस पोस्टर को फाड़ने व उसपर गोबर लगाकर चेहरा ढकने का आरोप दूसरे पक्ष के युवक पर लगाया गया. इस मामले को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये और जमकर मारपीट हुई. जैसे ही पुलिस को मामले की जानकारी मिली, मौके पर पहुंच हालात को संभाला. इस घटना से नाराज एक समुदाय के लोगों ने आरोपितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. पुलिस ने क्षेत्र में पैदल मार्च भी किया और सभी से शांति बनाये रखने की अपील की. गांव में पुलिस बल तैनात है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. अपर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि बाबा साहेब का पोस्टर दीवार पर कुछ युवकों ने लगाया था. वहीं, गांव के कुछ शरारती तत्वों ने पोस्टर फाड़ दिया था. इस बात को लेकर दोनों पक्ष मारपीट पर उतारू हो गये थे. सूचना मिली, तो वहां शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस टीम को तैनात कर दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version