मेहंदार में दो लाख श्रद्धालुओं ने चढ़ाया जल

बाबा महेंद्र नाथ धाम में सावन की तीसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. बारिश पर भक्तों की आस्था भारी दिखी. बारिश की परवाह न करते हुए श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा महेंद्र नाथ धाम पहुंचे और जलार्पण करने के लिए घंटों कतार में खड़े रहकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते रहे.

By DEEPAK MISHRA | July 28, 2025 9:30 PM
an image

सिसवन. बाबा महेंद्र नाथ धाम में सावन की तीसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. बारिश पर भक्तों की आस्था भारी दिखी. बारिश की परवाह न करते हुए श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा महेंद्र नाथ धाम पहुंचे और जलार्पण करने के लिए घंटों कतार में खड़े रहकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते रहे. सोमवारी पर पूजा-अर्चना करने के लिए रविवार से ही श्रद्धालुओं का हुजूम मेहंदार में उमड़ पड़ा था. पूजा-अर्चना को लेकर रविवार की मध्य रात्रि से ही पुरुष व महिला श्रद्धालुओं की अलग-अलग कतार मंदिर में लगी रही. मेहंदार मे जिले के अलावे अन्य पड़ोसी जिले के श्रद्धालुओं का मंदिर परिसर में तांता लगा रहा. बलिया से आने वाले श्रद्धालु सिसवन स्थित सरयू नदी से जल भरकर श्रद्धा एवं भक्ति के साथ नाचते-गाते पैदल यात्रा कर बाबा महेंद्र नाथ को जलाभिषेक किया. इस दौरान पूरा मंदिर परिसर हर-हर महादेव व बोलबम के नारा से गुंजायमान हो रहा था. मंदिर में शिवभक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन की ओर से जगह-जगह दंडाधिकारी और पुलिस वालों की तैनाती की है. स्थानीय पुजारियों की माने तो तीसरी सोमवारी पर करीब दो लाख से अधिक भक्तों ने बाबा को जल चढ़ाया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version