वीआइपी की जन आशीर्वाद यात्रा कल से

अनुमंडल मुख्यालय के पसनौली में वीआइपी पार्टी के प्रधान कार्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नीतीश कुमार द्विवेदी ने कहा कि एक जून जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत होगी. इस यात्रा से राजनैतिक गतिविधि नहीं, बल्कि इस जिले के पुनर्निर्माण और हक-अधिकार की लड़ाई का आगाज़ होगा.

By DEEPAK MISHRA | May 30, 2025 9:07 PM
feature

प्रतिनिधि, महाराजगंज. अनुमंडल मुख्यालय के पसनौली में वीआइपी पार्टी के प्रधान कार्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नीतीश कुमार द्विवेदी ने कहा कि एक जून जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत होगी. इस यात्रा से राजनैतिक गतिविधि नहीं, बल्कि इस जिले के पुनर्निर्माण और हक-अधिकार की लड़ाई का आगाज़ होगा. उन्होंने कहा कि वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी ने जिस तरह अपने अधिकारों के लिए ऐशो-आराम त्याग कर जनता के बीच संघर्ष चुना, उसी रास्ते पर चलते हुए पार्टी अब महाराजगंज को उसका वाजिब हक दिलाने के लिए समर्पित है. उन्होंने जिले की दुर्दशा पर खुलकर सवाल उठाए और कहा कि महाराजगंज की उपेक्षा वर्षों से होती रही है. बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं हैं, न शिक्षा का मजबूत ढांचा, और न ही युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर सिर्फ़ 75 बेड वाला अस्पताल है, लेकिन उसमें एक भी सर्जन नहीं. शहर थोड़ी सी बारिश में जलमग्न हो जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि बाहरी लोगों ने महाराजगंज की राजनीति पर कब्ज़ा कर लिया है, और अब समय आ गया है कि स्थानीय लोग मिलकर इसका जवाब दें. कहा कि उन्हें अब ऐसा नेतृत्व चाहिए जो छाती ठोककर अपने हक के लिए लड़ सके. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता और नेता पूरे महाराजगंज क्षेत्र के गांव-गांव जाकर जनता से संवाद करेंगे. वे लोगों से सीधे उनकी समस्याएं जानेंगे और बताएंगे कि अब तक क्यों नहीं हुआ और आगे इसके लिए क्या रोडमैप होना चाहिए. मौके पर जिलाध्यक्ष श्रीनिवास यादव, राजेश द्विवेदी, कौशर बाबा सहित सभी नेता व कार्यकर्ता थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version