पंचायत उपचुनाव के लिए नौ जुलाई को वोटिंग

राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत उप-निर्वाचन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिले में एक जिला परिषद सदस्य, तीन पंचायतों में मुखिया, तीन पंचायत समिति सदस्य, पांच ग्राम कचहरी के सरपंच, 38 ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य पद, 87 ग्राम कचहरी के पंच पद समेत कुल 137 पदों के लिए चुनाव होना है.

By DEEPAK MISHRA | June 11, 2025 9:47 PM
feature

प्रतिनिधि, सीवान. राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत उप-निर्वाचन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिले में एक जिला परिषद सदस्य, तीन पंचायतों में मुखिया, तीन पंचायत समिति सदस्य, पांच ग्राम कचहरी के सरपंच, 38 ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य पद, 87 ग्राम कचहरी के पंच पद समेत कुल 137 पदों के लिए चुनाव होना है. वहां आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है. यह आचार संहिता मतगणना के पश्चात विधिवत रूप से परिणाम घोषित होने तक लागू रहेगा. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने सभी जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) को पत्र भेजकर अधिसूचना को लेकर बिंदुवार जानकारी भेजी है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत उपचुनाव के दौरान इन पदों पर चुनाव को लेकर आगामी 13 जून को सूचना का प्रकाशन प्रपत्र पांच में किया जायेगा. वहीं संबंधित पंचायतों के रिक्त पदों के विरुद्ध 14 से जून से 20 जून तक अपना नामांकन कर सकेंगे. संवीक्षा 21 से 23 जून को, अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापसी 24 एवं 25 जून को, अभ्यर्थियों के बीच प्रतीक आवंटन 26 जून को की जाएगी.मतदान नौ जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होगा. मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मतगणना 11 जुलाई को संबंधित प्रखंड मुख्यालयों में करायी जायेगी. डीएम ने संबंधित प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी को निर्वाचन की सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूरी कर लेने का निर्देश दिया है. ग्राम कचहरी के सरपंच और पंच पद का चुनाव बैलेट पेपर से होगा. अन्य पदों का चुनाव इवीएम से कराया जायेगा. इसको लेकर जिला पंचायत कार्यालय ने इवीएम का फर्स्ट लेवल चेक यानी एफएलसी का भी कार्य करा लिया है. चुनाव की घोषणा होते ही जिला परिषद सदस्य और मुखिया पद के लिए चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि अधिसूचना जारी होते ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सूचना दे दी गई है. राज्य निर्वाचन आयोग से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार चुनाव कराया जाएगा. सूचना का प्रकाशन 13 जून को हो जायेगा. इसके बाद 14 जून से नामांकन भी शुरू होगी. यहां होना है उपचुनाव जिला परिषद क्षेत्र संख्या 31 के सदस्य चंद्रिका राम के आकस्मिक निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी.जहां अब उपचुनाव तय कर दिया गया है.इसी तरह हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी पंचायत के मुखिया प्रभुनाथ यादव की करेंट लगने से हुई मृत्यु के कारण पद रिक्त हो गया था. सहुली पंचायत के मुखिया इंदिरा देवी का निधन लंबी बीमारी के चलते हो गया था.जिससे वहां भी स्थानीय नेतृत्व का स्थान रिक्त हो गया है.सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर पंचायत के मुखिया दिलीप साह ने बीपीएससी के तहत शिक्षक पद पर चयन होने के बाद अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था. जिसके चलते यह सीट भी खाली हो गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version