Bihar News: सीवान में बुल्डोजर एक्शन के दौरान बवाल, महिलाओं और पुलिस के बीच झड़प का देखें वीडियो

Bihar News: सीवान में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान महिलाओं और पुलिस की झड़प हो गई. इस दौरान मकान गिराने की कार्रवाई भी पूरी नहीं हो पाई. वीडियो में देखें पुलिस और महिलाओं की झड़प...

By Anand Shekhar | December 6, 2024 8:57 PM
an image

Bihar News: सीवान में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प हो गई. इस दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई. पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी हाईकोर्ट के आदेश पर सरकारी जमीन पर बने मकानों को तोड़ने पहुंचे थे. तोड़फोड़ के दौरान परिवार की महिलाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. इस दौरान महिला पुलिस समेत बड़ी संख्या में अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे थे. पूरी घटना मैरवा थाना क्षेत्र के इमरौली गांव की है.

हाईकोर्ट के आदेश पर मकान गिराने पहुंची थी पुलिस

बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट के आदेश पर अधिकारी दल-बल के साथ सरकारी जमीन पर बने 5 मकानों को गिराने पहुंचे थे. इस दौरान जब प्रशासन ने बुलडोजर से मकान को गिराने की कोशिश की तो परिवार की महिलाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिसकर्मियों और महिलाओं के बीच कहासुनी बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गई. इस दौरान महिला पुलिस ने स्थिति को संभाला और प्रदर्शन कर रही महिलाओं को जबरन हटाया.

एक मकान ही गिरा पाई पुलिस

महिलाओं और पुलिस के बीच झड़प के बीच एक मकान को बुलडोजर से ढहा दिया गया. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए प्रशासन ने आगे की कार्रवाई रोक दी और सिर्फ एक मकान को गिराया. फिलहाल अधिकारी और पुलिस की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Also Read: Video : सीवान के स्कूल में घुसा 18 फीट लंबा अजगर, बच्चों की सूझबूझ से बची जान

Also Read : Bihar: खान सर को पुलिस ने नहीं किया गिरफ्तार! बोले SSP राजीव मिश्रा- हिरासत की बात बेबुनियाद

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version