Video: पुलिस की स्कॉर्पियो से शराब बरामद! एंटी लिकर टास्क फोर्स के उड़े होश

Siwan News: होली से पहले बिहार में एंटी लिकर टास्क फोर्स ने पुलिस की बोर्ड लगी स्कार्पियो से बड़ी मात्रा में शराब बरामद किया है. पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुटी है.

By Paritosh Shahi | March 5, 2025 2:42 PM
an image

Siwan News, अरविंद कुमार सिंह: सिवान में पुलिस की बोर्ड लगी स्कॉर्पियो से शराब बरामद किया गया है. स्कॉर्पियो से एक कार्टून देशी और विदेशी शराब बरामद किया गया है. स्कॉर्पियो चालक को एंटी लिकर टास्क फोर्स ने हिरासत में ले लिया है. स्कॉर्पियो चालक को हिरासत में लेकर टीम पूछताछ कर रही है. गुप्त सूचना के आधार पर एंटी लिकर टास्क फोर्स ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गोपालगंज मोड़ के पास कार्रवाई की है.

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

एंटी लिकर टास्क फोर्स को गुप्त सूचना मिली कि काली शीशा और पुलिस बोर्ड लगी सफेद रंग की स्कॉर्पियो में शराब लदी हुई है. जो की मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में जा रही हैं. तभी एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गोपालगंज मोड़ के पास स्कॉर्पियो को रोक कर तलाशी ली.

गाड़ी के मालिक की तलाश कर रही पुलिस

तलाशी के दौरान स्कॉर्पियो से देशी और विदेशी शराब को बरामद किया गया. स्कॉर्पियो में एक कार्टून देशी शराब,4 पिस अंग्रेजी शराब और 4 पिस बियर रखा हुआ था. जिसके बाद चालक को टीम हिरासत में लेकर मुफ्फसिल थाना पहुंची. जहां चालक से टीम पूछताछ कर रही हैं. आखिर ये शराब की खेप कहां से लाया जा रहा था और ये पुलिस की बोर्ड लगी गाड़ी किसकी हैं.

इसे भी देखें : Viral Video: आप कौन हैं, खुलेआम राइफल लेकर क्यों चल रही हैं? वकील के पूछा सवाल तो छीन लिया मोबाइल, वायरल हुआ वीडियो

इसे भी पढ़ें: अब मुजफ्फरपुर से इन 5 शहरों में जाना हो जाएगा आसान, पथ परिवहन निगम को मिली 30 नई बस

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version