नहर के अंतिम छोर तक पहुंचेगा पानी

सारण नहर प्रमंडल के मैरवा कार्यालय में शनिवार को नहर के माध्यम से सिंचाई की व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध कराने को लेकर जल संसाधन विभाग ने किसानों के साथ बैठक आयोजित की गयी. जहां मैरवा , गुठनी, आदर, रघुनाथपुर, गुठनी तथा दरौली के सैकड़ो किसान उपस्थित थे.

By DEEPAK MISHRA | August 2, 2025 9:42 PM
an image

मैरवा. सारण नहर प्रमंडल के मैरवा कार्यालय में शनिवार को नहर के माध्यम से सिंचाई की व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध कराने को लेकर जल संसाधन विभाग ने किसानों के साथ बैठक आयोजित की गयी. जहां मैरवा , गुठनी, आदर, रघुनाथपुर, गुठनी तथा दरौली के सैकड़ो किसान उपस्थित थे. इस दौरान प्रमुख वीरेंद्र भगत ने नहरों में 484 क्यूसेक पानी आने के बाद और 50 क्यूसेक पानी को बढाने, जलवाहा का सफाई कराने, आउटलेट का निर्माण कराने, नहर का सर्विस रोड का निर्माण कराने, नहरों पर क्षतिग्रस्त पुलिया को मरम्मत कराने के साथ जहां पुलिया नहीं है वहां पुलिया के निर्माण कराने की मांग जल संसाधन विभाग से किया है. मुखिया अजय भास्कर चौहान ने कहा है कि नहरों से किसानों के खेतों तक पानी की नियमित आपूर्ति को सही ढंग से किया जाये. जिससे हर खेत तक पानी पहुंच सके. उन्होंने विभाग के तकनीकी खामियों की जानकारी दिया है. इधर एसडीओ दीपक कुमार ने कहा है कि किसानों के साथ बैठक का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना था की किसानों के खेतों तक पानी क्यो नही पहुंच रहा है. उन्होंने भरोसा दिलाया है की किसानों के ओर से उठायी गयी हर समस्या की जांच ग्राउंड स्तर पर की जाएगी.आवश्यक मरम्मत एवं सुधार कार्य जल्द शुरू किये जायेंगे. वहीं कार्यपालक अभियंता ई सुरेश कुमार ने कहा है की किसानों को आश्वाशन दिया है की किसानों के हरेक खेत तक पानी पहुंचाया जायेगा. विभाग की टीम जल्द ही क्षेत्रो का निरीक्षण कर आवश्यक कदम उठाएगी. बैठक में जदयू जिला सचिव सुजीत गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष सुमंत सिंह, चंदन पाठक, राजकिशोर चौरसिया, विक्की सिंह, सत्यदेव गोंड, बहादुर भर, गुड्डू कुमार गोंड, सुशील गुप्ता, राजेन्द्र सिंह सहित विभिन्न प्रखंडो के सैकड़ो किसान मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version