सीवान में आंधी-पानी का कहर, पेड़ से दबकर दो महिलाएं समेत सात लोगों की दर्दनाक मौत
Bihar Weather: लगातार बढ़ रही गर्मी और उमस के बीच सोमवार की शाम हुई झमाझम बारिश ने शहर के मौसम का मिजाज बदल दिया. बारिश के बाद जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं दर्जन भर परिवारों के लिए आंधी पानी काल बनकर आया था. आंधी पानी के दौरान सीवान जिले में अलग अलग जगहों पर सात लोगों की मौत हो गयी.
By Radheshyam Kushwaha | June 2, 2025 9:42 PM
Bihar Weather: सीवान जिले में सोमवार को आंधी-पानी कहर बरपाया है. आंधी-पानी के दौरान पेड़ से दबकर और छत से गिरकर दो महिलाएं समेत सात लोगों की मौत हो गयी. इनमें पेड़ से दबने से छह लोगों की जान चली गयी है. वहीं एक स्थान पर काम कर रहे मजदूर की छत से गिरने से मौत हो गयी. ये सभी हादसे जिले के पूर्वी क्षेत्र में हुए है. उधर आंधी-बारिश से जिले के सैकड़ों गांव अंधेरे में डूबा है, जहां बिजली आपूर्ति सामान्य होने में वक्त लग सकता है. लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के बाजीतपुर में तेज आंधी के दौरान कार से फेरी का सामान बेचने आये एक युवक की मौत कार पर विशाल पेड़ गिरने से दबने के कारण हो गयी.
मृतक भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बड़कागांव पांवड़िया टोला के सैफु मियां का पुत्र आशिक अली (32 वर्ष) बताया जाता है. इधर, लकड़ी टोला माधोपुर निवासी विजय प्रसाद की 45 वर्षीया पत्नी चंद्रावती देवी पर घर के पीछे लगा आम का पेड़ गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. लखनऊरा गांव में दीवार गिरने से दबने के कारण प्रभु मांझी की 52 वर्षीया पत्नी कलपती देवी की मौत हो गयी. उधर बसंतपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा में बुजुर्ग महिला पेड़ से दबने से मौत हो गयी.
मृतका गांव के हजरत अली की बेगम अलीमुन बेगम (58 वर्ष) है. बसांव में भी पेड़ गिरने से एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक बसाव बलुआ टोला के स्व रामजी सिंह का पुत्र नंदकिशोर सिंह (55) है. इसके अलावा जामो थाना क्षेत्र के बहादुरपुर बाजार के एक मजदूर की छत से गिरने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि बहादुरपुर बाजार के रहीम मियां का 30 वर्षीय पुत्र शाहिद अख्तर गांव में ही किसी के यहां मजदूरी कर रहा था. वह तेज आंधी की चपेट में आने से छत से नीचे गिर गया. इससे उसकी मौत हो गयी. जीबी नगर थाना क्षेत्र के सतवार गांव में आंधी में महुआ का पेड़ झोंपड़ी पर गिर पड़ा, जिससे झोंपड़ी में खाट पर बैठे अधेड़ श्रीराम प्रसाद (60 वर्ष) की मौत दबने से हो गयी.
यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .