Bihar, अरविंद कुमार सिंह: सिवान जिला के दरौंदा थाना क्षेत्र में होली के दिन एक तरफ खुशी तो दूसरे तरफ गम देखने को मिला. नवलपुर के टोला में होली की रात्रि में नशे में धुत एक युवक ने 70 वर्षीय महिला की गला दबा कर हत्या कर दी है. घटना के संबंध में महिला के पति श्रीनाथ राम ने पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी घर में थी. गांव का पंकज कुमार (30 वर्ष) अबीर खेलने के लिए आया. मेरी पत्नी को घर में अकेला पाकर छेड़खानी करने लगा. जब वह इसका विरोध की तो उसने गला दबा दिया. जिसमें उसकी मौत हो गई. उसने साक्ष छुपाने के लिए जगह जगह ईंट से हमला भी किया है. जहां अभी भी जख्म के निशान पड़े है. इधर पुलिस को घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद थाना अध्यक्ष छोटन कुमार, अपर थाना अध्यक्ष श्रवण पाल एवं अन्य पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. बता दें कि मृत महिला की पांच लड़की है. सभी की शादी हो चुकी है.
संबंधित खबर
और खबरें