महिलाओं को हर माह ढाई हजार की सहायता: कांग्रेस

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बिहार की बहनों और बेटियों के सशक्तिकरण हेतु एक ऐतिहासिक पहल की है.माई बहिन मान योजन के अंतर्गत इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर बिहार राज्य की जरूरतमंद पात्र बहनों और बेटियों को प्रति माह ढाई हजार रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में दी जायेगी.

By DEEPAK MISHRA | May 27, 2025 8:52 PM
an image

प्रतिनिधि,सीवान.कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बिहार की बहनों और बेटियों के सशक्तिकरण हेतु एक ऐतिहासिक पहल की है.माई बहिन मान योजन के अंतर्गत इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर बिहार राज्य की जरूरतमंद पात्र बहनों और बेटियों को प्रति माह ढाई हजार रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में दी जायेगी.इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर महिलाओं का पंजीकरण करेंगे.वे मंगलवार को एक होटल में पत्रकारों से बात कर रहे थे. पूर्व जिला पार्षद इंदू देवी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव देश की महिलाओं के अधिकार और सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. देश में लाड़ली योजना की शुरुआत सबसे पहले कांग्रेस ने की थी. एनएसयूआइ की प्रदेश उपाध्यक्ष भाग्य भारती ने कहा कि जेडीयू भाजपा की सरकारों ने बिहार को आकंठ गरीबी में डुबाकर बस अपनी सत्ता की भूख मिटाई है. 7 नवंबर 2023 को प्रकाशित जातीय सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार 94.42 लाख परिवारों की मासिक आय 6000 रुपए से कम है..प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. के. एहतेशाम अहमद ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने महंगाई की मार से आम जन-जीवन को संकट में डाल दिया है. पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. विधु शेखर पाण्डेय ने कहा कि भाजपा-जेडीयू सरकारों के झूठे वादे जिसमे दिल्ली में भाजपा ने महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह देने का वादा किया था, चुनाव के बाद मुकर गई. बिहार में जेडीयू ने 94 लाख गरीब परिवारों को 2 लाख रुपए देने की बात कही थी, लेकिन एक पैसा भी नहीं दिया.संवाददाता सम्मेलन में जमशेद अली, अलाउद्दीन अहमद, बृजकिशोर सिंह, अमित कुशवाहा,पुष्पा कुमारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version