महिलाओं को पांच मिनट में दौड़ना होगा 800 मीटर

जिले में होमगार्ड के पद के लिए 19739 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हैं ऐसे में गृह रक्षक के एक पद के लिए 85 अभ्यर्थी दावेदार होंगे. 24 मई से शारीरिक दक्षता व सक्षमता जांच परीक्षा शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित की जाएगी.जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही हैं

By DEEPAK MISHRA | May 21, 2025 9:47 PM
an image

प्रतिनिधि,सीवान. जिले में होमगार्ड के पद के लिए 19739 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हैं ऐसे में गृह रक्षक के एक पद के लिए 85 अभ्यर्थी दावेदार होंगे. 24 मई से शारीरिक दक्षता व सक्षमता जांच परीक्षा शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित की जाएगी.जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही हैं. जानकारी के मुताबिक जिले में गृहरक्षक पद के लिए कुल 19 हजार 739 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें 15 हजार 119 पुरुष आवेदक हैं. 4 हजार 619 महिला आवेदक है जबकि थर्ड जेंडर आवेदक की संख्या एक है.इनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा 24 मई से प्रारंभ होगी और 13 जून तक यानी कुल 16 दिनों में संपन्न करायी जायेगी. पुरुष आवेदकों का शारीरिक दक्षता परीक्षा 24 मई से शुरू होकर 26, 27, 28, 29, 30, 31 मई जबकि 2, 3, 4, 5 व 6 जून 2025 तक कुल 12 दिनों में संपन्न करायी जायेगी. महिला आवेदकों का शारीरिक दक्षता परीक्षा 9 जून, 10, 12 व 13 जून तक कुल चार दिनों के भीतर संपन्न करायी जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 700 जबकि अन्य दिनों में 1400 आवेदकों को बुलाया जायेगा.शारीरिक दक्षता परीक्षा के दिन ही चिकित्सा परीक्षण भी कराया जाएगा. प्रवेश पत्र बिहार गृह रक्षा वाहिनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. पुरुष व महिला अभ्यर्थियों के लिए दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद व गोला फेंक के निर्धारित प्रतियोगिताओं के लिए अलग-अलग मापदंड निर्धारित किया गया है. जिलाधिकारी होंगे गठित समिति का अध्यक्ष गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन प्रक्रिया के अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण के लिए एक समिति का गठन किया गया हैं. जिसमे गृहरक्षकों का चयन जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला गृह रक्षक चयन समिति द्वारा किया जायेगा. इस चयन समिति का जिला पदाधिकारी अध्यक्ष, जिला समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी सदस्य सचिव,पुलिस अधीक्षक सदस्य, जिला कल्याण पदाधिकारी सदस्य होंगे. चार बैच में होगी अभ्यर्थियों की रिपोटिंग गृह रक्षकों का चयन के लिए अवस्थित मैदान के मुख्य द्वार पर 4:00 बजे प्रवेश-पत्र, पहचान-पत्र के साथ अभ्यर्थियों को उपस्थित होना हैं. जिसके बाद अभ्यर्थियों का बैचवार प्रवेश कराया जायेगा. जिसमे प्रथम बैच का रिपोटिंग 04:00 बजे,द्वितीय बैच का रिपोटिंग 04:30 बजे ,तृतीय बैच के रिपोटिंग समय 05:00 बजे और चतुर्थ बैच का रिपोटिंग समय 05:30 बजे होना हैं. छह मिनट में 1600 मीटर दौड़ना होगा पुरुषों को गृह रक्षक चयन के लिए पांच मिनट में 800 मीटर की दौड़ महिलाएं लगायेंगी.जिसमे छह मिनट में 1600 मीटर पुरुष दौड़ लगायेंगे.वही उच्ची कूद में पुरुष पांच फीट,महिला 4 फिट उंच्ची कूदेंगी,वही लंबी कूद में पुरुषों को 16 फिट और महिलाओं को 13 फिट जबकि गोला फेक में पुरुषों को 16 पौंड का गोला को 20 फिट दूर और महिलाओं को 12 पौंड का गोला को14 फिट दूर फेकना होगा.इस सभी मापदंडों में 05 अंक प्राप्त होंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version