मैरवा. मैरवा रेफरल अस्पताल प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है. दिल्ली से आये युवक को सर्दी व खांसी जैसी बीमारी होने के बाद युवक को रेफर अस्पताल प्रशासन सीवान भेजने को तैयार नहीं थे. जबकि युवक की जांच के बाद उसे सीवान रेफर कर दिया गया था. युवक बड़गांव पंचायत के करजनियां गांव का बताया जाता है. एक अप्रैल को युवक दिल्ली से आया था. दिल्ली से आने के बाद उसे सर्दी व खांसी था. कोरोना के एक लक्षण में यह भी शामिल है. बताया जाता है कि अपने ही रेफर मरीज को जब रेफरल अस्पताल प्रशासन सीवान भेजने को तैयार नहीं हुआ तो मरीज कुछ घंटे इंतजार करने के बाद घर चला गया.
संबंधित खबर
और खबरें