
सुपौल सदर थाना परिसर में सोमवार को मुहर्रम पर्व के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने की. बैठक में विभिन्न समुदायों के प्रबुद्ध नागरिक, जनप्रतिनिधि, अखाड़ा कमेटी के सदस्यों एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने उपस्थित लोगों से अपील कि वे मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं परंपरागत ढंग से मनाएं. कहा कि मुहर्रम इस्लामी समुदाय का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे सभी समुदायों के बीच भाईचारे के साथ मनाया जाना चाहिए. कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और यदि किसी को कोई संदिग्ध गतिविधि या सूचना मिलती है तो तत्काल स्थानीय प्रशासन को सूचित करें. बैठक में मुहर्रम के दौरान ताजिया जुलूस के मार्ग, समय और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई. थानाध्यक्ष ने कहा कि निर्धारित रूट के अलावा कोई भी जुलूस अन्य मार्गों से न निकाला जाए. साथ ही डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा तथा तय समय सीमा के अंदर ही सभी कार्यक्रम सम्पन्न किए जाएं. जुलूस के दौरान पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव दिए और प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया. साथ ही आग्रह किया कि साफ-सफाई, पानी और बिजली की व्यवस्था मुहर्रम से पहले सुनिश्चित की जाए. ताकि ताजिया जुलूस के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो. थानाध्यक्ष ने सभी को भरोसा दिलाया कि प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की जाएगी और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी. बैठक में मुख्य पार्षद राघवेंद झा राघव, मो जमालउद्दीन, रामचन्द्र यादव, अजीत कुमार आर्य, सुनील सिंह, मनीष सिंह, प्रकाश यादव, शिवराम यादव, राजा हुसैन, मो जावेद अख्तर, विजय राम, राजू ठाकुर, सादिक अली सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है