
छातापुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने गुरुवार की सुबह औचक निरीक्षण किया. बीडीओ के अचानक सीएचसी पहुंचने से चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया. बीडीओ सबसे पहले सीएचसी कार्यालय पहुंचे जहां विभिन्न पंजियों की जांच की, जांच के क्रम में उपस्थिती पंजी में दर्ज हाजिरी से चिकित्सक एवं कर्मियों का एक- एक कर उपस्थिती चेक किया. जिसके बाद उन्होंने ओपीडी सेवा, आपातकालीन कक्ष, प्रसव कक्ष, दवा वितरण केंद्र, लैब, शौचालय सहित वार्ड की साफ- सफाई एवं अन्य सुविधाओं की बारिकी से जांच पड़ताल किया. वही भर्ती महिलाओं को परिवार नियोजन से होने वाले फायदे को गिनाया, साथ ही सरकार के योजनाओं की जानकारी देकर दो या दो से अधिक बच्चों वाली माताओं को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत बंध्याकरण कराने के लिए जागरूक किया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने आउटसोर्सिंग सेवा के तहत मरीजों को दी जाने वाली भोजन व नास्ता इत्यादि सुविधाओं का मुआयना भी किया. मौके पर मौजूद स्वास्थ्य प्रबंधक रवींद्र नाथ शर्मा से सीएचसी के माध्यम से मरीजों को चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सेवाओं का गुणवत्तापूर्ण लाभ देने का निर्देश दिया. बीडीओ ने बताया की आउटसोर्सिंग सेवा की सुविधाओं में पायी गई खामियों पर संवेदक कर्मी को सुधार के लिए हिदायत दी गई है. सभी वार्ड, शौचालय एवं परिसर की साफ सफाई में लापरवाही बरतने तथा मरीजों को निर्धारित समय पर तय मेन्यू के अनुरूप भोजन, नास्ता इत्यादि उपलब्ध कराने को लेकर आवश्यक दिशा र्निदेश दिए
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है