
सरायगढ़. स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम और स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के तहत केंद्रीय टीम ने शनिवार को चांदपीपर पंचायत और छिटही हनुमान नगर पंचायत में स्वच्छ ग्रामीण सर्वेक्षण ग्रामीण को लेकर जांच किया. केंद्रीय सर्वेक्षण टीम लखनऊ के आर आई ( रिसर्च इनवेसीगेटर) सोनी सेरव और अंजली सिंह ने पंचायत सरकार भवन चांदपीपर में पंचायत जनप्रतिनिधि, स्वच्छता कोऑर्डिनेटर और स्वच्छता कर्मियों के साथ स्वच्छता से संबंधित पूछताछ किया. इसके बाद केंद्रीय टीम के सदस्यों ने आंगनबाड़ी, स्कूल, पंचायत भवन मंदिर, हाट बाजार सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता को लेकर जांच किया. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट जल शक्ति केंद्र नई दिल्ली को भेजा जाएगा. इस मौके पर प्रखंड स्वच्छता समन्वयक अजय ठाकुर, मुखिया गणेश राम, पंचायत सचिव जयकुमार यादव, विकास मित्र नारायण सादा, पंचायत स्वच्छता पर्यवेक्षक सावित्री कुमारी, उप मुखिया भारती कुमारी, वार्ड सदस्य जयनारायण यादव, स्वच्छता पर्यवेक्षक रामनाथ पोद्दार, सुशील कुमार, सुभाष कुमार, अनिल कुमार, अमोद कुमार, विजय कुमार सहित अन्य स्वच्छता कर्मी और पंचायत जन प्रतिनिधि मौजूद थे. वहीं पंचायत सरकार भवन छिटही हनुमान नगर में केंद्रीय टीम के आरआई पुष्पांजलि कुमारी, प्रमिला कुमारी ने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के तहत शौचालय, सार्वजनिक प्लेस, स्कूल, आंगनबाड़ी सहित अन्य जगहों की साफ सफाई का जांच किया।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है