
कटिहार राज्य सरकार के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी को इन दिनों आधुनिक व तकनीक से परिपूर्ण कर रही है. जिससे कंप्यूटर सहित अन्य प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है. ताकि डिजिटलाइजेशन में पुलिस पदाधिकारी को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. इसी उद्देश्य से कम्प्यूटर एवं ई-साक्ष्य से संबंधित प्रदान किए गये प्रशिक्षण की परीक्षा एनआईसी हॉल में शनिवार को आयोजित की गयी. इस परीक्षा में सभी पुलिस पदाधिकारी, जिन्होंने उक्त प्रशिक्षण प्राप्त किया था, अपने-अपने मोबाइल व लैपटॉप के साथ सम्मिलित हुए.इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, वैभव शर्मा जिला सूचना पदाधिकारी एन आई सभी उपस्थित रहे. पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा प्रक्रिया का निरीक्षण एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया. मनीष शेखर अभियंता एनआईसी सह पुलिस तकनीकी शाखा परीक्षा के निरीक्षणकर्ता के रूप में मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है