Home बिहार मधेपुरा स्वच्छता पर्यवेक्षक रजिस्टरों का रखें संधारण- बीडीओ

स्वच्छता पर्यवेक्षक रजिस्टरों का रखें संधारण- बीडीओ

0
स्वच्छता पर्यवेक्षक रजिस्टरों का रखें संधारण- बीडीओ

स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर दी गयी जानकरी चौसा. प्रखंड कार्यालय सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण के सफल क्रियान्वयन को लेकर शनिवार को उन्मुखीकरण से कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक ने की. कार्यशाला में प्रशिक्षक राज्य संसाधन सेवी (एसआरपी) गुड्डू कुमार बैठा व प्रखंड समन्वयक सीताराम ठाकुर मौजूद थे. इस दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के मूल्यांकन विधि अंक प्रणाली पोर्टल पर की गयी प्रविष्ट ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन की प्रक्रिया क्षमतावर्धन और सूचना और शिक्षा तथा संचार गतिविधियों के संबंध में जानकारी साझा की. वही राज्य संसाधन सेवी (एसआरपी) ने बताया कि सर्वेक्षण में ग्राम पंचायत स्तरीय सर्वेक्षण आंगनबाड़ी केंद्र स्वास्थ्य सुविधाएं पंचायत भवन सामुदायिक स्वच्छता परिसर तथा सार्वजनिक स्थल आदि पर स्वच्छता अवलोकन की वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन किया जाना है. स्वच्छता पर्यवेक्षक को पंचायत में कार्य का विधि व्यवस्था को देखते हुए सभी प्रकार के रजिस्टर की जांचकर शेष बचे रजिस्टर को तैयार करने का आदेश दिया है. प्रखंड समन्वयक सीताराम ठाकुर ने बताया की सर्वेक्षण में मोबाइल एप व फील्ड सर्वे के माध्यम से आम नागरिकों से प्राप्त सुझाव को शामिल किया गया है. कार्यशाला में पंचायत सचिव अजीत कुमार, हिमांशु कुमार एवं पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक संजय कुमार, यासिर हमीद, नवीन कुमार, मो अली, मो शमशाद, रामजीवन कुमार, विकास कुमार पंडित, रतन कुमार, राहुल कुमार यादव, संतोष कुमार सुमन, नित्यानंद कुमार, कार्यपालक सहायक पंकज कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version