Home बिहार सुपौल 21वां जिला एथलेटिक्स मीट 2025 ” का समापन, 600 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

21वां जिला एथलेटिक्स मीट 2025 ” का समापन, 600 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

0
21वां  जिला एथलेटिक्स मीट 2025 ” का समापन, 600 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

– जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी होंगे राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए रवाना सुपौल. स्थानीय बीएसएस कॉलेज खेल मैदान व स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय 21वां सुपौल जिला एथलेटिक्स मीट 2025 का रंगारंग समापन परंपरागत जंबल मार्च के साथ संपन्न हुआ. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों एवं इलाकों से आए करीब 600 एथलीटों ने भाग लिया और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में छह आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. अंडर-14, अंडर-16, अंडर-18, अंडर-20, अंडर-23 और ओपन पुरुष व महिला वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. अंडर-14 बालक वर्ग (ट्रायथलॉन) ग्रुप ए अभिमन्यु कुमार, ग्रुप बी सागर कुमार व ग्रुप सी सोनू कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं अंडर-14 बालिका वर्ग (ट्रायथलॉन) ग्रुप ए शालू कुमारी, ग्रुप बी ख्याति कुमारी एवं ग्रुप सी में अनिका कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. अंडर-16 बालक वर्ग गोला फेंक में उत्कर्ष कुमार, भाला फेंक में ओम कुमार, ऊंची कूद में कृष्णम, 600 मीटर दौड़ में आर्यन राज, अंडर-16 बालिका वर्ग भाला फेंक में खुशबू कुमारी, ऊंची कूद में मौसम कुमारी, 600 मीटर दौड़ में भवानी कुमारी, 60 मीटर दौड़ में जिया कुमारी, अंडर-18 बालक वर्ग 1000 मीटर दौड़ में मो अनवर, 100/200 मीटर दौड़ में विकास कुमार, ऊंची कूद में कुंदन कुमार, लंबी कूद में रूपेश कुमार, 5000/400 मीटर दौड़ मे राहुल कुमार, गोला फेंक में अब्दुल सुभान, चक्का फेंक में करण कुमार, अंडर-18 बालिका वर्ग 1000 मीटर दौड़ सोनी कुमारी, 400 मीटर दौड़ रेणु कुमारी, गोला फेंक में काजल कुमारी, चक्का फेंक में प्रिया कुमारी, अंडर-20 बालक वर्ग 800 मीटर दौड़ में हर्ष कुमार, लंबी कूद में रवि कुमार, भाला फेंक में मो आसिफ हैदर, ऊंची कूद एवं 200 मीटर दौड़ में शिव कुमार, 5000 मीटर दौड़ में आदित्य कुमार, गोला फेंक में रूपेश चंद्र, 400 मीटर दौड़ में सावन कुमार, चक्का फेंक में नीतीश कुमार अंडर-20 बालिका वर्ग 800 मीटर में सिंकु कुमारी,100/लंबी कूद में अपर्णा कुमारी, ऊंची कूद रंजना कुमारी, गोला फेंक में सहाना खातून, चक्का फेंक में पुष्प कुमारी ने बाजी मारी आयोजन में इन लोगों का रहा योगदान मीट को सफल बनाने में डॉ. शांति भूषण, चन्द्रशेखर प्रसाद सिंह, संजय राम सहित अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही. जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सर्वेश कुमार झा ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी एथलीटों को 10 से 12 जुलाई 2025 तक पटना में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भेजा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version