Home बिहार सुपौल भाजपा नगर मंडल की हुई बैठक, संगठन की मजबूती पर चर्चा

भाजपा नगर मंडल की हुई बैठक, संगठन की मजबूती पर चर्चा

0
भाजपा नगर मंडल की हुई बैठक, संगठन की मजबूती पर चर्चा

सुपौल. भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की बैठक वार्ड नंबर 17 स्थित दिनेश मिश्रा पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता राहुल कुमार झा ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार से एवं जिला महामंत्री प्रदीप कुमार सिंह मुन्ना ने संगठन विस्तार एवं मजबूती पर विस्तार से चर्चा किया. उन्होंने कहा प्रत्येक बूथ पर सशक्त कार्यकर्ताओं की टीम खड़ा की जाएं. साथ ही पन्ना प्रमुख के लिए जिम्मेवारी तय कर दी जाए. कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बूथ जीतेंगे तो चुनाव जीतेंगे इसी नारा के साथ हमें काम करना है. जिला प्रवक्ता रणधीर ठाकुर व सुरेंद्र नारायण पाठक ने कहा कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक कर मोदी जी के सुशासन एवं विकास के कार्य को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करना है. कहा कि आज देश में और बिहार में जो विकास की गंगा बह रही है. वह ऐतिहासिक है. हमें आगामी विधानसभा चुनाव में सभी विधानसभा सीट पर चुनाव जीतने के संकल्प के साथ उतरना होगा. बैठक में दिनेश मिश्रा, गौरी शंकर मंडल, राजीव प्रताप ठाकुर, राजधार यादव, विमलेंदु ठाकुर, महेश देव, रंजू झा, राजेश मंडल, विशाल मिश्रा, श्याम पौद्दार, ओम् प्रकाश गुप्ता, विनीत सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version