मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर निवासी जदयू के पूर्व पंचायत अध्यक्ष गोपाल तांती को उसके पड़ोसियों ने घर में घुसकर बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया. इस दौरान उसकी पत्नी व मां के साथ भी मारपीट की, जिसके बाद घायल गोपाल तांती को परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया. घायल गोपाल तांती ने बताया कि उसका पड़ोसी बिरजू तांती आये दिन उसके साथ विवाद करता है. 26 मई को उसने घर बनाने के लिए बालू मंगाया था, जिसे पड़ोसी बिरजू तांती ने गिराने से मना कर दिया. वहीं शनिवार को भी बिरजू तांती ने उसके घर के पीछे रखे उसके सामान को फेंक दिया. इस बीच शनिवार की देर शाम बिरजू तांती की पत्नी रानी देवी, उसका पुत्र बिट्टू कुमार, साहिल, शुभम, सहित अन्य उसके घर में घुस गये और उसके घर के बिजली का तार काट दिया. जब उसने बिजली का तार काटने का कारण पूछा तो वे लोग उसके साथ मारपीट करने लगे. मुझे बचाने जब मेरी पत्नी सोनी कुमारी और मां राजकुमारी देवी आयी तो उनलोगों ने उसे भी बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया. वहीं शोर मचाने पर सभी घर से भाग गये. साथ ही धमकी दी कि केस-मुकदमा करने पर जान से मार देंगे.
संबंधित खबर
और खबरें