
सरायगढ़. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक बीडीओ अच्युतानंद की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित की गई. बैठक में बीडीओ ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दी. उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को लोगों को जागरूक करने की बात कही. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण 25 जून से प्रारंभ किया गया है. जो 26 जुलाई 2025 तक होना है. 2003 के बाद पहली बार 2025 में गहन पुनरीक्षण का कार्य हो रहा है. बीडीओ ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को आम लोगों से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का गणना प्रपत्र बीएलओ के पास ससमय जमा कराने की बात कही. इस मौके पर बीसीओ शिव शंकर पंडित, महिला पर्यवेक्षिका सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है