
सुपौल. मिथिला समाज के तत्वावधान में रविवार को एक संगठनात्मक बैठक का आयोजन मनोज पाठक की अध्यक्षता में जगतपुर गांव के महादेव मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गई. बैठक में संगठन के विस्तार के उद्देश्य चर्चा की गयी. संगठन के नियमावली बनाने के लिए सार्वजनिक सहयोग से चंद्रशेखर एवं भगवानजी पाठक को अधिकृत किया गया. बैठक में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ललित जायसवाल को केंद्रीय संयोजक का पद दिया गया. मीडिया प्रबंधन की दृष्टिकोण से पीयूष कुमार को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया. बैठक में जगतपुर से सटे गांव बरैल बरूआरी, एकमा, परसरमा, बलहा, सुखपुर एवं कर्णपुर बुद्धिजीवी एवं समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधि ने भाग लिया. बैठक में आगामी 26 जुलाई को मिथिला समाज की ओर से सार्वजनिक समाज को आमंत्रित कर वीरपुर में कारगिल दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में मनोज पाठक ने बताया की मिथिला समाज का गठन मिथिला की अमृतमय संस्कृति, मिथिला की सभ्यता और संस्कार मिथिला के पर्व और त्योहार के संरक्षण अनुरक्षण और व्यवहार की प्रासंगिकता को ध्यान में रखते हुए अपने समाज को जागृत और संगठित कर सेवा के भाव से कार्य करना, है. यह संस्था किसी भी प्रकार के जाति व्यवस्था को स्वीकार नहीं करती यह संस्था मानती है कि जिसका जन्म पवित्र मिथिला की भूमि में हुआ है. वह सभी मैथिली हैं. यह संस्था किसी भी प्रकार के कोई भी राजनीतिक कार्य में एवं राजनीतिक दल के सहयोग में कोई कार्य नहीं करेगी. इन्हें भारतीय परंपराओं के अनुकूल सभी संवैधानिक दायित्व का निर्वहन करेगी. बैठक में समाज के संयोजक आशुतोष कुमार झा, शैलेंद्र कुमार झा, श्याम झा, पंडित चिरंजीवी झा, सत्यनारायण झा, लक्ष्मण झा, प्रेमनाथ झा, शैलेंद्र कुमार झा, चंद्रशेखर, भगवानजी पाठक, मिथिलेश कुमार झा, विभाष चंद्र झा, अविनाश झा, शिव झा, ललिता जायसवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है