
जदिया. मुहर्रम पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को जदिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने की. बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों व विभिन्न समुदायों के लोगों ने भाग लिया. सभी ने आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की प्रतिबद्धता जताई और प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि मुहर्रम जुलूस निकालने के लिए पूर्व अनुमति (लाइसेंस) लेना अनिवार्य है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखेगी. ताकि किसी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके. थानाध्यक्ष ने सभी से अपील की कि वे सौहार्द बनाए रखें, अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. बैठक में श्याम यादव, संजय अग्रवाल, कुलदीप मेहता, यूनुस रहमानी, गुड्डू, कुंदन यादव, अब्दुल रहमान, मो जहांगीर, मो इम्तियाज, मो. रिजवान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है