
वीरपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की वैशाली के लालगंज में चल रहे चार दिवसीय उत्तर बिहार के प्रांतीय अभ्यास वर्ग के दौरान अंतिम दिन रविवार को अभ्यास वर्ग के समापन सत्र में सागर सत्या को दोबारा सुपौल जिला संयोजक बनाया गया है. इस दौरान विभाग संयोजक, विभाग प्रमुख, जिला प्रमुख आदि की घोषणा की गई. उक्त जानकारी प्रदेश कार्य समिति सदस्य आशीष यादव व नगर मंत्री अभिषेक पाठक ने दी. सागर के दूसरी बार अभाविप जिला संयोजक चुने जाने पर कार्यकर्ताओं में ख़ुशी देखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है