
निर्मली.पुलिस ने थाना क्षेत्र के जरौली ढाला के पास से बाइक सवार तस्कर को 63 बोतल नेपाल निर्मित शराब के साथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि थाना क्षेत्र के जरौली ढाला के पास से बाइक सवार एक तस्कर को 63 बोतल नेपाल निर्मित शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया गया. पूछताछ में तस्कर अपना पहचान नदी थाना क्षेत्र के सरोजा बेला गांव निवासी प्रकाश कुमार के रूप में बताया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब व उपयोगी एक बाइक को जब्त कर तस्कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है