
कटैया-निर्मली. एसपी सरथ आरएस ने शुक्रवार की देर शाम पिपरा थाना क्षेत्र में गतिशील गश्ती दल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विभिन्न जगहों पर भ्रमणशील गश्ती दल दंडाधिकारी व कर्मी को अपराध नियंत्रण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. थाना क्षेत्र में हो रहे आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते है. पुलिस अधीक्षक ने गश्ती दल को लगातार गतिशील रहने का निर्देश दिया. अक्सर देखा जाता रहा है कि पुलिस गश्ती के नाम पर थाना से प्रस्थान करने के बाद क्षेत्र भ्रमण के बजाय किसी चाय नाश्ते की दुकान पर पुलिस गाड़ी खड़ी कर समय बिताने में लगे रहते हैं. इधर गांव की सड़कों पर असामाजिक तत्वों आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को कोई देखने वाला नहीं रहता है. इस पर पाबंदी लगाने के लिए एसपी ने गश्ती दल को थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थानों पर पहुंचने का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा को पिपरा बाजार में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने व अपराध नियंत्रण संधारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है