Home बिहार सुपौल छात्रों को आधुनिक रक्षा उपकरणों व हथियारों की मिली जानकारी

छात्रों को आधुनिक रक्षा उपकरणों व हथियारों की मिली जानकारी

0
छात्रों को आधुनिक रक्षा उपकरणों व हथियारों की मिली जानकारी

एसएसबी ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के तहत हथियार प्रदर्शनी व रेस्क्यू डेमोंस्ट्रेशन का किया आयोजन वीरपुर. 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल वीरपुर के निर्देशानुसार सीमा चौकी पिपराही में शुक्रवार को “एक भारत, श्रेष्ठ भारत ” कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशेष आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक कमांडेंट राज कुमार ने की. जबकि समग्र कार्यक्रम कमांडेंट गौरव सिंह के दिशा-निर्देशन में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली छात्रों को सीमा चौकी, पिपराही का भ्रमण कराने और हथियारों की प्रदर्शनी से हुई. जहां उन्हें आधुनिक रक्षा उपकरणों एवं हथियारों की जानकारी दी गई. इसके पश्चात एसएसबी की रेस्क्यू एवं रिलीफ टीम द्वारा एक प्रभावशाली आपदा प्रबंधन डेमोंस्ट्रेशन प्रस्तुत किया गया. जिसने आपात स्थितियों में राहत और बचाव कार्यों को बखूबी दर्शाया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों एवं स्थानीय नागरिकों को सीमा सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, और सशस्त्र बलों की कार्यप्रणाली से अवगत कराना था. इससे छात्रों में देशभक्ति, जागरूकता और नागरिक जिम्मेदारियों के प्रति रुचि उत्पन्न हुई. कार्यक्रम में एडीएमओ चंद्र भूषण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उनके साथ 20 आपदा मित्र भी शामिल हुए. इसके अतिरिक्त मुखिया सुरेंद्र पासवान (सातनपट्टी) सहित तीन अन्य स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की भी सक्रिय सहभागिता रही. कार्यक्रम में 60 स्कूली छात्र, 20 स्थानीय नागरिक तथा 30 ग्रामीण बच्चे उपस्थित रहे. जिन्होंने आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस अवसर पर एसएसबी के सहायक कमांडेंट राहुल कुमार, निरीक्षक (सामान्य) प्रकाश चंद्र झा, निरीक्षक (सामान्य) ओ दिलीप सिंह सहित 10 अन्य बलकर्मी मौजूद थे. कार्यक्रम में अनुशासन और जागरूकता का समन्वय देखने को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version