Home बिहार सुपौल दो निजी विद्यालयों के बीच मारपीट में तीन लोग घायल

दो निजी विद्यालयों के बीच मारपीट में तीन लोग घायल

0
दो निजी विद्यालयों के बीच मारपीट में तीन लोग घायल

राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित दो निजी विद्यालयों विद्या मंदिर शिक्षण केंद्र और ऑफिसर पब्लिक स्कूल के बीच आपसी विवाद मंगलवार को मारपीट में तब्दील हो गया. इस घटना में विद्या मंदिर स्कूल के दो छात्र और एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, विद्या मंदिर के छात्र आनंद कुमार व आशीष कुमार किसी आवश्यक सामान की खरीदारी के लिए निकले थे. इसी दौरान ऑफिसर पब्लिक स्कूल के व्यवस्थापक राकेश मेहता ने दोनों छात्रों को पकड़ लिया और कथित रूप से अपने विद्यालय परिसर में बंद कर मारपीट की. सूचना मिलने पर विद्या मंदिर शिक्षण केंद्र के व्यवस्थापक सुमित कुमार मौके पर पहुंचे और बच्चों को मुक्त कराया गया. अगले दिन मामले की गंभीरता को देखते हुए मकान मालिक बच्चों के साथ ऑफिसर पब्लिक स्कूल पहुंचे, जहां बातचीत के दौरान विवाद और गहरा गया. आरोप है कि इस दौरान राकेश मेहता ने लोहे की रॉड से सुमित कुमार, आनंद कुमार और आशीष कुमार पर हमला कर दिया. इस हमले में छात्र आनंद कुमार के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि अन्य दो भी घायल हुए. सभी को तत्काल राघोपुर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद आनंद की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. घटना के बाद अस्पताल पहुंचे राकेश मेहता पर यह भी आरोप है कि उन्होंने वहां मौजूद अन्य लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया और हाथापाई की, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई. दूसरी ओर, ऑफिसर पब्लिक स्कूल के व्यवस्थापक राकेश मेहता ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया कि दोनों छात्र चोरी के इरादे से स्कूल में घुसे थे और उन्होंने केवल पूछताछ की थी. साथ ही, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके और उनकी पत्नी के साथ भी मारपीट की गई. घटना को लेकर दोनों पक्षों ने राघोपुर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version