हाजीपुर. मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम अभियान के रूप में 25 जून से चलाया जा रहा है, जो 26 जुलाई तक चलेगा. इस अभियान के दौरान बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने स्थानीय राज नारायण महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस वाॅलंटियर से संवाद किया. कार्यक्रम के दौरान डीएम वर्षा सिंह ने लोकतंत्र को सशक्त बनाने में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला. इन्होंने कहा कि युवाओं का जागरूक और सक्रिय मतदाता बनना देश की लोकतांत्रिक नींव को और अधिक मजबूत करता है. उन्होंने 18 वर्ष पूरा कर चुके सभी छात्र-छात्राओं से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का आह्वान किया. उन्होंने मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए विभिन्न प्रपत्रों और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में बताया और युवाओं को राष्ट्र के हित में चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. छात्रों ने डीएम से चुनाव प्रक्रिया और मतदान केंद्रों के आवंटन और सीमांकन से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे, जिसका उन्होंने एक-एक कर उत्तर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें