hajipur news. युवाओं का सक्रिय मतदाता बनना देश की लोकतांत्रिक नींव को करता है मजबूत : डीएम

मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर डीएम ने आरएन काॅलेज में छात्रों-छात्राओं से किया संवाद

By Abhishek shaswat | July 2, 2025 5:58 PM
an image

हाजीपुर. मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम अभियान के रूप में 25 जून से चलाया जा रहा है, जो 26 जुलाई तक चलेगा. इस अभियान के दौरान बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने स्थानीय राज नारायण महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस वाॅलंटियर से संवाद किया. कार्यक्रम के दौरान डीएम वर्षा सिंह ने लोकतंत्र को सशक्त बनाने में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला. इन्होंने कहा कि युवाओं का जागरूक और सक्रिय मतदाता बनना देश की लोकतांत्रिक नींव को और अधिक मजबूत करता है. उन्होंने 18 वर्ष पूरा कर चुके सभी छात्र-छात्राओं से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का आह्वान किया. उन्होंने मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए विभिन्न प्रपत्रों और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में बताया और युवाओं को राष्ट्र के हित में चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. छात्रों ने डीएम से चुनाव प्रक्रिया और मतदान केंद्रों के आवंटन और सीमांकन से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे, जिसका उन्होंने एक-एक कर उत्तर दिया.

प्रत्येक एनएसएस स्वयंसेवक पांच घरों को करेंगे जागरूक

मतदाता सूची को अद्यतन करने में भारत निर्वाचन आयोग तथा जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रवि कुमार सिन्हा ने कहा कि आरएन कॉलेज ने सभी विद्यार्थियों की सुविधा के लिए नए मतदाता पहचान-पत्र बनाने हेतु आवश्यक दस्तावेज कॉलेज में ही जमा करवाने का प्रावधान किया है. इन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक एनएसएस स्वयंसेवक मतदाता सूची को अद्यतन करने के महत्व के बारे में पांच घरों को जागरूक करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version