Home बिहार सुपौल केला बगान से दो कट्टा बरामद, अपराधी फरार

केला बगान से दो कट्टा बरामद, अपराधी फरार

0
केला बगान से दो कट्टा बरामद, अपराधी फरार

सरायगढ़. भपटियाही थाना पुलिस व किशनपुर पुलिस व डीआईयू की टीम सुपौल द्वारा रविवार को भपटियाही थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी मुरली पंचायत के वार्ड नंबर 10 में एक केला के बगान में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुरली पंचायत के सुखदेव झा के केला बगान पहुंची तो चार अपराधी पुलिस को देखकर भाग गये. पुलिस ने अपराधी का पीछा भी किया, लेकिन सभी अपराधी भागने में सफल रहे. केला के बगान से एक अपराधी की बाइक के पास दो कट्टा बरामद कर थाना लाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक और दो कट्टा बरामद को लेकर भपटियाही थाना कांड संख्या 150/25 दर्ज कर तीन अपराधी के नामजद अभियुक्त बनाया गया है, जबकि अन्य अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाई जा रही है. जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version