Home Badi Khabar हाइकोर्ट पहुंचा दरभंगा एयरपोर्ट के नामकरण का मामला, सरकार से मांगा गया जबाव

हाइकोर्ट पहुंचा दरभंगा एयरपोर्ट के नामकरण का मामला, सरकार से मांगा गया जबाव

0
हाइकोर्ट पहुंचा दरभंगा एयरपोर्ट के नामकरण का मामला, सरकार से मांगा गया जबाव

दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट के नामकरण को लेकर पेच फंस गया है. मामला अब पटना उच्च न्यायालय पहुंच गया है. इसे लेकर न्यायालय में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश संजय करोल की कोर्ट ने केंद्रीय नागरिक उड्यन मंत्रालय से चार सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है.

न्यायालय ने तीन माह के भीतर मामले में अंतिम निर्णय ले लेने की बात कही है. न्यू बलभद्रपुर, लहेरियासराय मोहल्ला निवासी संजय कुमार राय ने न्यायालय में दरभंगा स्थित एयरपोर्ट का नाम विद्यापति एयरपोर्ट रखने के प्रस्ताव पर आपत्ति दर्ज की है.

याचिकाकर्ता ने कहा है कि हवाई अड्डा की जमीन महराजाधिराज कामेश्वर सिंह की है. इसलिए उसके नामकरण में इस बात का ख्याल रखा जाय. याचिकाकर्ता ने एयरपोर्ट का नाम दरभंगा एयरपोर्ट रहने देने अथवा महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह एयरपोर्ट नाम करने या महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह विद्यापति एयरपोर्ट नामकरण का आग्रह किया है.

कहा गया है कि बिहार सरकार की ओर से दरभंगा स्थित एयरपोर्ट का नाम विद्यापति एयरपोर्ट करने को लेकर केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. कहा गया है कि महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह का देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. लिहाजा उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुये एयरपोर्ट का नाम उनके नाम पर होना चाहिए.

Posted by Ashish Jha

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version